वैश्विक

Hanumangarh: सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी के पास पहुंची लिव इन रिलेशन में रहने वाली महिला

Hanumangarh– 27 साल की एक शादीशुदा महिला को उसके शराबी पति ने इतना प्रताड़ित किया कि वह अपना ससुराल छोड़ने के मजबूर हो गई. उसके बाद लोकलाज के फेर में पीहर वालों ने उस पर ससुराल जाने का दबाव बनाया तो उसने वह भी छोड़ दिया और पुरुष मित्र के पास लिव इन रिलेशन में आ गई.

लेकिन यहां भी उसे चैन नहीं मिल पाया. पीहर वालों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दे डाली. इससे डरी हुई महिला अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है.

चूरू जिले के राजगढ़ के धांगड़ा गांव की 27 वर्षीय सुनीता ने बताया कि उसकी शादी करीब 9 साल पहले हनुमानगढ जिले के भरवाना गांव में हुई थी. उसका पति खेती बाड़ी का काम करता है. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराबी किस्म का व्यक्ति है. वह आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. करीब एक साल पहले उसके पति और ससुर ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी. उसके बाद वह अपने पीहर रहने लगी.

मारपीट के संबंध में उसने पति व ससुर के खिलाफ गोगामेड़ी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिला ने बताया कि उसके 2 बच्चे भी हैं जो उसके साथ पीहर में ही रह रहे हैं.

एक दिन वह भादरा में खरीददारी करने गई थी. वहां उसकी मुलाकात झाड़सर कांधराण गांव निवासी लीलाधर (36) से हुई. लीलाधर की बहन की भादरा में शादी हुई है. इसलिये लीलाधर का वहां आना जाना लगा रहता है।

सुनीता ने बताया कि लीलाधर से मुलाकात होने के बाद उससे उसकी दोस्ती हो गई. दोनों की मोबाइल पर बातें शुरू हो गई. पीहर वालों को शक हुआ तो उन्होंने धमकी दी कि यदि किसी से दोस्ती की तो जान से मार देंगे. जब पीहर वालों ने उस पर ससुराल जाने का दवाब बनाया तो उसने घरवालों को साफ शब्दों में कह दिया कि मरना मंजूर है लेकिन वह ससुराल नहीं जाएगी.

 

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + twelve =