Hathras: शराब पीकर ट्रैक्टर से गेंहू पीसने के आए युवक के साथ मारपीट
Hathras सहपऊ में 3 जनवरी रात को क्षेत्र के गांव रसगवां में एक युवक ने शराब पीकर ट्रैक्टर से गेंहू पीसने के आए युवक के साथ मारपीट कर दी । पुलिस ने शिकायत मिलने पर उसे शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया ।
प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि गांव गढ़ी रुस्तम निवासी एक युवक ट्रैक्टर पर गेंहू पीसने की मशीन लगाकर गांवों में जाकर गेंहू पीसने का काम करता है। 3 जनवरी रात वह उक्त गांव में गेंहू पीस रहा था ।
उसी समय शराब कर इस गांव का युवक भानू प्रताप अपने दोस्त के साथ आया और ट्रैक्टर वाले युवक को पीटने लगा । उसने पुलिस को मारपीट की सूचना दी । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त युवक को पकड़ लिया जबकि उसका दोस्त मौके पर भाग गया । पुलिस ने युवक को 4 जनवरी को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है।