खेल जगत

Ian Smith ने शास्त्री के कमेट्री शैली की नकल की

न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार Ian Smith ने शास्त्री के कमेट्री शैली की नकल काफी हद तक की और वह भी कमेंट्री बॉक्स में उनके सामने. इसका एक वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है तो तेजी से वायरल हो रहा है. इस कमेंट्री को देख और सुनकर आपको भी हंसी आएगी.

भारत ने रविवार को दिवाली के दिन नीदरलैंड के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मुकाबला खेला. भारत ने वह मुकाबला 160 रनों से जीता. मैच के दौरान इयान स्मिथ कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए थे. उसके साथ रवि शास्त्री और भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा भी वहां मौजूद थे. उस समय स्मिथ ने अचानक ही शास्त्री की नकल उतारनी शुरू कर दी.

Ian Smith की इस बेहतरीन नकल को देखकर खुद रवि शास्त्री भी हैरान रह गए, जबकि अंजुम चोपड़ा जोर-जोर से हंसने लगीं. स्मिथ ने अंग्रेजी में कहा, ‘बेंगलुरु में आपका स्वागत है, आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं और अब हम सिक्का उछालेंगे. बीच में सर्वशक्तिमान रिची रिचर्डसन हैं. अब कृपया सभी मेरी बात सुनें.’ इस दौरान कमेंट्री बॉक्स का नजारा देखते ही बनता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतकों ने भारत को 410 रन बनाने में मदद की. बाद में भारत ने नीदरलैंड को 250 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और यह मुकाबला 160 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया विश्व कप में अब तक अजेय है. अपने नौ में से सभी मुकाबले जीतकर भारत अंक तालिका में 18 अंकों के साथ टॉप पर है. अय्यर ने नाबाद 128 रन और राहुल ने 102 रनों की पारी खेली.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14030 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + six =