Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

विधायक ने लगभग 12 करोड की सडकों, मार्गों का शिलान्यास किया

Whatsapp Image 2019 03 08 At 5.36.54 Pm 1 |मुजफ्फरनगर विधान सभा क्षेत्र में सांसद संजीव बालियान और विधायक कपिल देव अग्रवाल ने लगभग 12 करोड की सडकों, संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया। सांसद संजीव बालियान और विधायक कपिल देव अग्रवाल ने जी.सी. पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम कूकडा की विभिन्न सडकों, नालियों व खडंजे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद ग्राम बिलासपुर में जौली रोड – बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सी.सी., भण्डूरा में कंवरपाल के मकान से असदनगर मार्ग की ओर खडंजे से लेपन, तिगरी में तिगरी – प्रा.स्कूल चांदपुर मार्ग, चांदपुर में बाईपास पर खडंजे से लेपन, मखियाली में भोपा रोड से मखियाली की ओर नाले की पटरी पर सी.सी. व नई मण्डी में रेलवे लाईन के नीचे अंडरग्राउंड नाला व सडक के निर्माण का शिलान्यास किया गया। साथ ही गांधी कॉलोनी में नाले का निर्माण व पंजाबी बारातघर भोपा रोड की सडक का निर्माण कार्य शुरू कराया।

विदित रहे कि प्रदेश में इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के विकास के लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग से 3.50 करोड रुपये की घोषणा की थी जिसके अनुरूप मुजफ्फरनगर इंडस्ट्रीयल एरिया मेरठ रोड के विकास के लिए सांसद संजीव बालियान और विधायक कपिल देव ने शिलान्यास किया और कहा कि भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर संजीव प्रधान कूकडा, सुनील शर्मा, धीर सिंह, विदित सैनी, हरीश गोयल, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, प्रशांत गौतम, राष्ट्रपति गौतम, नरेन्द्र पाल प्रधान बिलासपुर, कल्लू सैनी, मनोज पाल, रविन्द्र पाल, बाबू प्रधान भण्डूरा, प्रमोद, मनोज, भोपाल सैनी, प्रदीप सैनी प्रधान तिगरी, रजत वर्मा, विक्की चौधरी, गोपाल चौधरी प्रधान चांदपुर, सुनील शर्मा तिगरी, हुकुम सिंह चांदपुर, योगेश चौधरी, नीलकमल पुरी, अंकित संगल, कुशपुरी, सुशील गोयल, सतीश गोयल, राकेश धींगरा, धर्मेन्द्र वत्स, विपुल भटनागर, प्रेमी छाबडा, मनोज वर्मा, विकास गुप्ता, शरद शर्मा, राजीव शर्मा, हरीश अरोरा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 16 =