Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

जाट महासभा Muzaffarnagar ने मेधावी छात्र छात्राओं तथ खिलाड़ियो का सम्मान किया – अनिल चौधरी ‘मुन्नु

Muzaffarnagar  भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में जनपद जाट महासभा की और से समाज के विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, खेल प्रतियोगिता एवं अन्य क्षेत्र मे समाज को गौरवान्वित करने वालों को सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भंाति इस वर्ष भी जनपद जाट महासभा के तत्वाधान मे आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में समाज की अनेक जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

जनपद जाट महासभा के प्रेस प्रवक्ता अनिल चौधरी उर्फ मुन्नू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में जाट महासभा द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभावान खिलाडियों को सम्मान समारोह के दौरान मंच द्वारा सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथियों में श्रीमति वन्दना वर्मा एमएलसी, अतिविशिष्ट अतिथि डा.राममोहन चेयरमैन सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी, अति विशिष्ठ अतिथि डा.नरेश कुमार मलिक प्राचार्य चौ.छोटूराम पी.जी.कॉलेज, मुजफ्फरनगर, अतिविशिष्ठ अतिथि इन्जि.संजीव कुमार आदि मौजूद हरे। कार्यक्रम के दौरान सीबीएससी 10 वी छात्रा तनिष्का को 99 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। तनिष्का गोल्डल बैल्स एकेडमी ढिंढावली की छात्रा है।

प्रज्ञा अहलावत को 98.85 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। प्रज्ञा अहलावत सन्त थॉमस स्कूल खतौली की छात्रा है। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के छात्र नक्षत्र ने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सीबीएसई 12 वीं के छात्र शौर्य पंवार को 98.80 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। शौर्य पंवार भोपा रोड स्थित एस.डी.पब्लिक के छात्र है। जी.डी.गोयनका की छात्रा आकंाक्षा को 98 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया।

शारदेन स्कूल की छात्रा अनिष्का को 96. 83 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की छात्रा अविका चौधरी ने 90.65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। चौ.चरण सिंह जनहित इंटर कॉलेज मीरापुर दलपत की छात्रा वंशिका चौधरी ने 90.50 अंक प्राप्त किए है। छात्रा वंशिका को सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज की छात्रा डिम्पी चौधरी को 89.65 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया।

यूपी बोर्ड इण्टर मीडिएट की छात्रा काजल को 83.80 अंक लाने पर सम्मानित किया गया। कन्या वैदिक इण्टर कॉलेज ढिंढावली की छात्रा नेहा को 82.80 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। जनता इंटर कॉलेज भोपा के छात्र अभिजीत को 80.90 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इनके अलावा वाशवी मलिक को बी.ए ऑनर्स संस्कृत मे 99 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। वासवी मलिक दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं।

नैतिक चौधरी वर्ल्ड चैम्पियन ब्रोनोबैन इंटरनेशनल कम्पीटिशन मे 27 देशो की इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर व देश का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजनन समिति द्वारा सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि व समाज के गणमान्य लोगों को शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान ने की तथा संचालन महासचिव ओमकार सिंह अहलावत ने किया। बैठक में धर्मवीर मलिक उपाध्यक्ष, सुन्दरपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह चेयरमैन, युद्धवीर सिंह, यशपाल सिंह विश्वबंधु, कोषाध्यक्ष, प्रेस प्रवक्ता अनिल चौधरी मुन्नू, डा.जीत सिंह तोमर, गजेन्द्र पाल सिंह, डा. जीत सिंह तोमर, श्यामपाल सिंह चेयरमैन, ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, देव सिंह सिम्भालका, देवेन्द्र सिंह तोमर एड., मनोज राठी, महकार सिंह, प्रवेंद्र धैया, कैप्टन प्रवीन, श्रीमति रेनू तोमर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, कुलदीप सिवाच,ब्रजेश चौधरी, अरविन्द मलिक, प्रो.अमित मलिक, प्रवेन्द्र कुमार, भोपाल सिंह बालियान, ओमवीर सिंह, विरेन्द्र सिंह बालियान, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Shyama Charan Panwar

एस0सी0 पंवार (वरिष्ठ अधिवक्ता) टीम के निदेशक हैं, समाचार और विज्ञापन अनुभाग के लिए जिम्मेदार हैं। पंवार, सी.सी.एस. विश्वविद्यालय (मेरठ)से विज्ञान और कानून में स्नातक हैं. पंवार "पत्रकार पुरम सहकारी आवास समिति लि0" के पूर्व निदेशक हैं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में 29 से अधिक वर्षों का अनुभव है। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Shyama Charan Panwar has 312 posts and counting. See all posts by Shyama Charan Panwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 5 =