Jaunpur: दलित किशोर के साथ अमानवीय कृत्य, थाने पहुंचा तो कोई सुनवाई नहीं?
Jaunpur शेखपुर खुटहनी गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास किशोर को पकड़कर कुछ लोगों ने पीटा, मुंह में मिट्टी ठूंसी, तालाब में डूबो कर पीटा और पेशाब भी पिलाई। किशोर की भौं (आईब्रो)भी छील दी। इस मामले में पुलिस पीड़ित का मेडिकल कराकर कार्रवाई कर रही है।
एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र अपने पड़ोसी मित्र को गुरुवार को दिन में आमी मोड़ छोड़ने गया था। वहां से साइकिल से घर आ रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने रोक लिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीटना शुरू कर दिया।
वहां से उठाकर ले गए और थोड़ी दूरी पर लेजाकर तालाब में डूबो डूबो कर पीटा, मुंह में मिट्टी ठूंसी और पेसाब भी पिलाई। आरोपियों ने किशोर की दाहिनी भौं पहले हाथ से उखाड़ी और बाद में ब्लेड से छील दी। आरोपियों ने ही किशोर के पिता को फोन करके बुलाया।
जब पिता पहुंचे तो उसे भी पीटा और घर की मां, बेटी को उठाने की धमकी दी। इस मामले को लेकर जब पीड़ित थाने पहुंचा तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में वह एसपी के यहां पहुंचकर गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मेडिकल कराने की कार्रवाई शुरू कराई गई। किशोर की हालत ठीक नहीं है।