Kanpur: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सिपाही को ठगने वाली पहले से शादीशुदा शिवांगी उर्फ सविता देवी उर्फ पिंकी गिरफ्तार
Kanpur नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पुलिस सिपाही से धोखे से शादी कर उगाही करने वाली लुटेरी दुल्हन शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी उर्फ पिंकी गौतम उर्फ सविता शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला खुद को इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर बताकर लोगों को जाल में फंसा कर शादी करने के बाद ठगी करती थी. पूछताछ में उसने चार से अधिक इसी तरह शादी करने की बात स्वीकारी है. सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
आरोपी महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के सिपाही को इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर बताकर शादी कर ली. 2021 में उसने शादी के पहले 6 लाख 21 हजार रुपये में दोनों लोग मिलकर स्कार्पियो गाड़ी खरीदकर दिखाने के नाम पर ले लिए. इंगेजमेंट के दौरान गाड़ी नहीं मिलने पर सिपाही ने पूछा, तब उसने वेटिंग के कारण शादी में आने की बात कहीं.
आरोपी महिला के शादी के समय कोई रिश्तेदार नहीं आए थे. शादी में आये सभी रिश्तेदार किराये के रिश्तेदार निकले. इसी के साथ शादी में एक इनोवा क्रिस्टा भी मंगाई. वह भी किराये की निकली.
आरोपी महिला शिवांगी सिसौदिया उर्फ सबिता देवी पुत्री बिहारी निवासी खुशीपुरा, कचहरी के पास कानपुर मार्ग झांसी, ने खुद को इनकम टैक्स का इंस्पेक्टर बताकर सिपाही से शादी की. सिपाही को कुछ समय बाद ही पता चल गया कि वह पहले से शादी शुदा थी और दो बच्चों की मां है.