Mainpuri: ट्रैक्टर ट्रॉली में भूसा लादते समय संतुलन बिगड़ते ही हो गई किसान ईश्वर दयाल की मौत
Mainpuri बेवर थाना के नवीगंज चौकी क्षेत्र के गांव तिलियानी में बृहस्पतिवार की रात ट्रैक्टर ट्रॉली में भूसा लादते समय किसान नीचे गिर गया। ट्रैक्टर से गिरकर वो बेसुध हो गया। आनन फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में चीख पुकार मची गई। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
थाना क्षेत्र के गांव तिलियानी निवासी किसान ईश्वर दयाल (55) ने बृहस्पतिवार की रात को अपने खेत पर गेहूं की फसल की कटाई कराई थी। कटाई के बाद देर रात वह भूसा और गेहूं को ट्रैक्टर ट्रॉली में लाद रहे थे। भूसा लादते समय रस्सा कसने के दौरान अचानक किसान संतुलन खोकर ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे खेत में गिर गया।
किसान को बेसुध पड़ा देख परिजन व वहां मौजूद अन्य लोग आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई।
मृतक के भाई महेश चंद्र ने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया।