Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Morna News: गांव को स्वच्छ व सुन्दर बनाने को छछरौली प्रधान ने बनाई मिसाल

मोरना ।मुजफ्फरनगर।(Morna News) छछरौली ग्राम प्रधान ने गांव को सुंदर बनाने में नई इबारत लिख डाली है ग्राम प्रधान ने स्वयं खर्च पर तालाब की सफाई का बीड़ा उठाया हुआ है। ग्राम प्रधान द्वारा ऐसे तालाब को साफ कराया जा रहा है जो करीब ४० वर्षों से बिना सफाई के पड़ा था।

जिसे लेकर ग्राम प्रधान की क्षेत्र में चर्चाएं जोरों शोरों से हों रही है। मोरना ब्लॉक के गांव छछरौली में ग्राम प्रधान कविता राठी पत्नी नीरज राठी को ग्रामीणो ने इस बार ग्राम प्रधान बनाया था।जो ग्रामीणों को चुनाव में किए हुए वादों पर खरी उतरती हुईं नजर आ रही है।ग्राम प्रधान ने गांव को सुंदर व स्वच्छ बनाने का बीड़ा प्रधान बनते ही उठा लिया था। ग्राम प्रधान द्वारा गांव में विकास के अनेक काम कराए जा रहें हैं।

वहीं ग्राम प्रधान पति नीरज राठी ने बताया की गाँव में एक तालाब है।इस तालाब में ग्राम छछरौली व वजीराबाद गांव का पानी आता है। प्रत्येक वर्ष बरसात शुरु होने पर ग्रामीणों को पानी के निकासी की समस्या सताने लगती थीं। ओर बारिश के मौसम में यह तालाब भर जाता जाता था। ग्राम प्रधान बनने के बाद ग्राम प्रधान ने इस तालाब को अपने स्वयं के खर्चे पर साफ करने का बीड़ा उठा लिया। तथा इसे साफ करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा एक बड़ी राशि खर्च की जा रही है।ग्राम प्रधान द्वारा बताया कि यह तालाब पिछले ३५-४० वर्षों से साफ नहीं हुआ था।

जो पूरी तरह कीचड़ से भरा हुआ था। थोड़ी बारिश होने पर तालाब का पानी सड़कों पर आ जाता था। ओर ग्रामीणों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता था। पूरी बरसात जल भराव की समस्या से ग्रामीण परेशान रहते थे। सड़कों पर पानी भरने के कारण गन्दे पानी में मच्छर पैदा हो जाते थे। तथा बीमारी फैलने का खतरा बना रहता था।जिसे लेकर ग्राम प्रधान द्वारा इस तालाब की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया।

तथा तालाब को साफ करने में एक बड़ी राशि को स्वयं स्वयं खर्च कर दिया जा रहा है।वहीं ग्राम प्रधान के इस कार्य को ग्रामीण बहुत ही सराहनीय कार्य बता रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया है कि तालाब को साफ कर इस तालाब को आदर्श तालाब बनाने का संकल्प लिया है

वहीं उन्होंने कहा है कि अपनी प्रधानी में वह इस गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुत्र लवी राठी, राजकुमार, मोनू कुमार ,मंगलू, अरुण कुमार, विनोद कुमार, सचिन कुमार, रामकुमार, रवीश ठाकुर, पप्पन, रामकिशन, मदनपाल, अंकित, रणधीर, पीयूष, राजेश, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20015 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =