थाना ककरौली Muzaffarnagar पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा, १ हत्याभियुक्ता गिरफ्तार
Muzaffarnagar जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्राणीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत बाजपेई के कुशल नेतृत्व में थाना ककरौली पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०१ हत्याभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता की निशादेही से मृतक के चप्पल, टोपा आदि बरामद किए गए। अभियुक्ता की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ११ नवम्बर को अरसलान पुत्र शहजाद निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर घर के बाहर से घुम हो गया था। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ककरौली पुलिस द्वारा तत्काल सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। १३ नवम्बर को अरसलान उपरोक्त का शव ग्राम तेवडा तालाब के पास बरामद हुआ था। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना ककरौली पर टीमो का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ०१ हत्याभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्ता आसिफा पत्नी गय्यूर निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मेरा और मेरी पडोसन दानिसता का घर आमने सामने है। दानिसता पिछले डेढ साल से मुझ से मन मुटाव रखती थी मै जब भी उसके घर चली जाती तो वह हमेशा मेरी बेइज्जती करती थी मेरे बच्चो को भी अपने बच्चो के साथ खेलने नही देती थी।
कुछ दिन पहले मै उसके घर गयी तो उसने मुझे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया था। मैने उस दिन ही उससे बदला लेने का मन बना लिया था। दिनांक ११.११.२०२३ को अरसलान घर से बाहर खेलने के निकला जैसे ही वह मेरे घर के पास आया तो मैने मौका देखकर उसका हाथ पकडा और घर के अन्दर ले गयी और रात मे मौका देखकर अरसलान को दूसरे कमरे में ले जाकर रस्सी से गला घोटकर मार दिया तथा उसकी लाश को दो कट्टो में भर कर तालाब के किनारे फेंक आयी थी।
जिसके कब्जे से आलाकत्ल रस्सी, ०२ कट्टे (घटना में प्रयुक्त), चप्पल व टोपा (मृतक के) शामिल रहे। अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुनील कसाना, उ०नि० नीरज यादव, मशकूर अली, महेन्द्र सिंह, है. कां. विजय मावी, प्रेमचंद शर्मा, कां. मोनपाल सिंह, सचिन कुन्तल, महिला कां. प्रीति जादौनथाना ककरौली शामिल रहे।