Muzaffarnagar हवा की गुणवत्ता खराब: सांस लेने में दिक्कत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) त्योहारी सीजन में प्रदूषित हवा सेहत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई है। हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों का सुबह-शाम के समय सांस लेना दूभर हो रहा है। सांस के मरीज परेशान हैं। लोगों को आंखों में दिनभर जलन का अहसास हुआ। नाक में संक्रमण की दिक्कत भी लोगों को झेलनी पड़ रही है।
नवंबर माह में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब स्तर पर पहुंच गई है। मंगलवार को मामूली सुधार हुआ, लेकिन बुधवार को प्रदूषण फिर खतरा बन गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर २८१ पर पहुंच गया है। सुबह के समय स्मॉग छाया रहा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी प्रभावित रही। स्मॉग का असर सुबह ११ बजे तक भी नजर आया।
कुछ देर के लिए आसमान में बादल भी छाए रहे। इसके बाद दिन में धूप खिल गई। शाम ढलते ही फिर कुछ जगह स्मॉग रहा। हवा का खराब स्तर सांस और आंख के रोगियों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि सुबह-शाम के समय मॉस्क और चश्मे का जरूर प्रयोग करें। सांस के रोगी अधिकतर समय घरों में ही रहे।