Muzaffarnagar भैंसाना शुगर मिल ने जारी किया २६ करोड़ का भुगतान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar)। भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन का नया मोड़ देने का दबाव आखिरकार काम कर ही दिया। गुरूवार को भैंसाना शुगर मिल की ओर से गन्ना मूल्य के रूप में बकाया करीब दो अरब रुपयों में से २६ करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया गया है, जो एक दो दिनों में किसानों के खातों में पहुंच जायेगा।
इसके साथ ही मिल को जिला प्रशासन ने पेराई सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व पिछले बकाया का समस्त भुगतान करने के निर्देश दिये हैं। मिल के अधिकारियों ने वादा किया है, लेकिन इसके बावजूद भी भाकियू कार्यकर्ताओं का किसानों के साथ मिल पर धरना जारी रखा गया है। भाकियू ने आज मिल को बंद कराने की चेतावनी दी थी, जो भुगतान करने पर स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि भैंसाना शुगर मिल पर किसानों का गन्ना मूल्य के रूप में करीब दो अरब रुपये बकाया जाता है। किसानों के इस बकाया भुगतान को जारी कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन के द्वारा कई महीनों से मिल गेट पर बेमियादी धरना दिया जा रहा है। मिल के खिलाफ यहां पर राकेश टिकैत के द्वारा ट्रैक्टर मार्च भी निकाला था। अब लखनऊ महापंचायत के बाद भाकियू शीर्ष नेतृत्व ने शुगर मिल को बंद कराने की चेतावनी दी थी।
भाकियू नेताओं ने मिल गेट पर वेल्डिंग कर गेट बंद करने की चेतावनी दी थी। इसके लिए गुरूवार को भारी संख्या में किसानों से मिल पर पहुंचने का आह्नान किया गया था। भाकियू के इस आंदोलन को देखते हुए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन ने बीती रात ही डीएम कैम्प कार्यालय पर भाकियू नेताओं और मिल के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी।
भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि बीती रात जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक वार्ता की जिसमे २६ करोड़ का भुगतान हो जायेगा। अक्टूबर तक तमाम बकाया पेमेंट करने का आश्वासन जिले के बड़े अधिकारियों ने दिया। उनके आश्वासन पर गुरूवार का मिल बंद कराने का प्रोग्राम स्थगित किया गया है। परंतु धरना बदस्तूर जारी रहा।
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अपनी बात पर नही रहा तो पूर्ण तालाबंदी भी की जाएगी और क्षेत्र के गन्ने का डायवर्सन भी अन्य मिलों को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूवार को भैंसाना शुगर मिल की ओर से २६ करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया गया है।
इसके साथ ही आगामी दिनों में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है। समझौता वार्ता में डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, एसडीएम बुढ़ाना और मिल प्रशासन अधिकारियों के अलावा भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, बुढ़ाना तहसील अध्यक्ष अनुज बालियां, बुढाना ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पवार, श्याम पाल चेयरमैन एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।