Muzaffarnagar/Budhana News: उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में हुआ पानी भराव की समस्या का निस्तारण
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तहसील बुढ़ाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कल्याणपुर में रास्ते पर पानी भराव की समस्या के निस्तारण हेतु सार्वजनिक नाली खसरा नंबर ६२५ को नियमानुसार पैमाइश करा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
तहसील बुढ़ाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कल्याणपुर में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन एवं उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अरुण कुमार के नेतृत्व में रास्ते पर पानी भराव की समस्या के निस्तारण हेतु सार्वजनिक नाली खसरा नंबर ६२५ को नियमानुसार पैमाइश करा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं पानी भराव की समस्या के निस्तारण हेतु खंड विकास अधिकारी बुढ़ाना को नाली बनवाई जाने हेतु निर्देशित कर दिया है
नाली पर से अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई अवैध कब्जे धारकों को निर्देशित कर दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति नाली को अवरुद्ध ना करें यह सार्वजनिक संपत्ति है जनसमस्याओं के निस्तारण में सभी लोग सहयोग करें नाली से अवैध अतिक्रमण हटवाने के उपरांत दखल नामा ग्राम पंचायत कल्याणपुर प्रधान को दे दिया गया है।