Muzaffarnagar: मानदेय बढाने सहित कई मांगो पर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महिला ऑगनबाडी कर्मचारी संघ,उ.प्र.के बैनर तले कचहरी परिसर मे एकत्रित ऑगनबाडी कार्यकत्रियों ने विभिन्न समस्याओ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में सरकार आने पर सम्मान जनक मानदेय व महिलाओं के सम्मान में भाजपा मैदान मे की बात कही गयी थी। परन्तु आज तक सरकार ने महिलाओ को सम्मान मानदेय तो दूर गुजारा करने लायक भी मानदेय नही बढाया है। आज जिला मुजफ्फरनगर की लगभग 4 हजार ऑगनबाडी व सहायिकायें इस आशा के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दे रही हैं कि उनको शीघ्र ही सम्मानजनक मानदेय दिया जाये सभी महिलाए सरकार की आभारी रहेंगी।
ज्ञापन में निम्न मांगे रखी गई। जिनमें प्रमुख रूप से 62 वर्ष पूर्ण करने वाली ऑगनबाडी वाली महिलाओ को कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेचुएटी बीमा पेन्शन आदि गुजारा भत्ता दिया जाए।
10 वर्ष से उपर काम करने वाली कार्यकत्रियों को सुनिश्चित प्रमोशन शीघ्र किया जाये। मृतक ऑगनबाडियो के वारिसों को आज तक कोई पैसा नही मिला शीघ्र दिया जाये। 2010 से आज तक 2021 में ही केवल एक बार 50 प्रतिशत ऑगनबाडियो को कहीं 2000 रूपये कहीं एक दर्जन प्लास्टिक की छोटी कुर्सी व दो मेज फर्नीचर के नाम पर दी गयी। फर्नीचर का पैसा शीघ्र दिया जाए, प्रत्येक तीसरे वर्ष फर्नीचर का पैसा आता है। ड्राई राशन रखने के लिए केन्द्र 4/5 लोहे के बक्से दिये जायें। 2018 से सभासद व प्रधानो के साथ खाते खुलवाये जा रहे हैं परन्तु इनमे कोई पैसा नही आया उन्हे बन्द किया जाये।
साडी, फ्लैक्सी केन्द्र सज्जा प्रशासनिक मद, फर्नीचर, केन्द्र किराया, हॉट कुक आदि समस्त पैसा केवल मात्र समिति के खाते मे ही आये। ऑगनवाडियो की डयूटी उनके सर्वे क्षेत्र में ही लगायी जाये व उन्हे पूरा पैसा दिया जाये। किसी ऑगनवाडी सहायिका का मानदेय विभागीय अधिकारियों की सन्सतुति पर न रोका जाये अांगनबाडी संगठन अथवा विभाग से बाहर के अधिकारियों से फीड बैक लिया जाए।
मुख्य सेविका सी.डी.पी.ओ., डी.पी.ओ. व उनके परिवार के सदस्यो द्वारा फर्जी आंगनबाडी यूनियन बनाने पर रोक लगा दी जाये। 2010 से आज तक आंगनबाडी सभी स्वास्थ्य सेवायें टीकाकरण आदि सभी कार्य कर रही हैं परन्तु आज तक कोई पैसा नही मिला, शीघ्र दिया जाये। प्रोत्साहन राशि आज तक नही मिली शीघ्र दिलाई जाए। मानदेय प्रतिमाह दिया जाये।
ग्रामीण क्षेत्र में भी शहरी क्षेत्र की भॉति ड्राई राशन दाल, दलिया, तेल, चावल आदि सीधे केन्द्रो पर भेजा जाये समूह व प्रधान का हस्तक्षेप बन्द किया जाये। 2020 से आज तक ग्रामीण क्षेत्रो में केन्द्रो पर चावल नही पहुंचा तो न ही लाभार्थियों को मिला है। शीघ्र दिया जाये। ज्ञापन सौपने वालो मे संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा प्रजापति, संगीता राजपूत, रीतू चौधरी, मन्जु, मीना, ममता रानी, ममता प्रजापति, पिंकी, सुविधा, मोनिका, अनीता, मुनेश, बबीता, शशी, मन्जुला, पिंकी आदि मौजूद रही।