मुजफ्फरनगर: करंट से विद्युत संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, परिजनों का हंगामा, 5 लाख का मुआवजा दिया
मुजफ्फरनगर। शहर से सटे कूकड़ा बिजली घर पर काम करते हुए एक बिजली लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इसकी सूचना पर वहां पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया
उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीग कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने इसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की।
नई मंडी बिजली घर पर ग्रामीणों का हंगामा। जट नगला निवासी विद्युत कर्मी किरणपाल की देर शाम लाइन पर काम करते विद्युत चालू होने के कारण हुई मौत.मौके पर @CityMagistrate1 अभिषेक सिंह व @muzafarnagarpol सीओ धनंजय कुशवाहा। 5 लाख रुपये पत्नी को पेंशन और 1 परिजन को @UPPCLLKO नोकरी pic.twitter.com/oQVtP5BYXa
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) November 6, 2020
सूत्रों के अनुसार जट नगला का निवासी किरण पाल कूकड़ा बिजली घर पर बतौर लाइन मैन काम करता था। आज सुबह वह बिजली लाइन पर काम कर रहा था
कि तभी अचानक करंट आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वे बिजलीघर पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया
उन्होंने बिजली घर के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की।
सूचना पर पुलिस तथा बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को पांच लाख धनराशि का चौक सौंपते हुए मृतक के परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हो पाया।