Muzaffarnagar: ग्राम नसीरपुर में निशुल्क: आयुष चिकित्सीय एवम योग शिविर का आयोजन
Muzaffarnagar: विकसित भारत संकल्प यात्रा 2024 के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर ब्लॉक सदर ग्राम नसीरपुर में निशुल्क: आयुष चिकित्सीय एवम योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी श्री ललित बोहरा जी , मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया व सदर ब्लॉक प्रमुख श्री अमित चौधरी जी रहे।
शिविर में आए ग्रामीणों को ऋतुचर्या, व्याधिक्षमत्व व उनसे संबंधित जानकारी तथा औषधियों जैसे च्यवनप्राश आदि का निशुल्क वितरण किया गया। शिविर में पटेलनगर से डा रिम्पल चौधरी, लच्छेड़ा से डा वरुण चौधरी एवम मखियाली से डा शनि सिंह ने तत्परता से अपना योगदान दिया
साथ में योग प्रशिक्षक योगेश व योग सहायक शशांक द्वारा सभी ग्रामीणों को योग कराया और योग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस शिविर में लाभार्थियों की कुल संख्या 115 रही