Muzaffarnagar News: सट्टे की खाईबाडी करते ०२ अभियुक्तों को नकदी सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते ०२ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से १४ हजार ५०० रुपये, पर्चा, सट्टा, मोबाईल आदि बरामद।
जनपद में अवैध जुए/सट्टे के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी सिविल लाइन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते हुए ०२ अभियुक्तों को घांस मण्डी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से पर्चा सट्टा, ०२ अदद मोबाईल फोन, ०१ कॉपी, ०२ पेन व १४ हजार ५०० रुपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त राधेश्याम पुत्र रामकिशन निवासी ब्रहमपुरी थाना सिविल लाईन, सुभाष गुप्ता पुत्र प्रेमपाल गुप्ता निवासी कम्बल वाला बाग थाना नई मण्डी जिनके कब्जे से १४ हजार ५०० रुपये नगद, पर्चा सट्टा, ०२ अदद मोबाईल फोन, ०१ कॉपी व ०२ पेन बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० प्रशान्त कुमार गिरि थाना सिविल लाईन, है०का० जीत सिंह थाना सिविल लाईन, का० देवेश कुमार थाना सिविल लाईन, का० अजीत कुमार थाना सिविल लाइन शामिल रहे।
भोपा पुलिस ने किया चोरी का किया खुलासा, दो दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना भोपा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए ०२ चोर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सफेद व पीली धातू के आभूषण सहित चोरी किया गया अन्य सामान बरामद किया। जनपदमें शातिर चोर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई व थाना प्रभारी भोपा श्री राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा ०२ शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना भोपा पर पंजीकृत चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण किया गया
उक्त अभियोगों से सम्बन्धित चोरी का माल बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक १६/१७ अगस्त को थानाक्षेत्र भोपा के ग्राम मजलिसपुर तौफिर मे दो घरो में रात्रि के समय चोरी की गयी थी
दिनांक २७/२८ अगस्त को ग्राम भोपा में बिजली घर के पास परचुन में चोरी की गयी थी। जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । उक्त अभियोगों के सफल अनावरण हेतु थाना भोपा पर टीम का गठन किया गया था। उक्त गठित टीम द्वारा आज दिनांक १२.०९.२०२३ को ०२ चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी के अभियोगो का सफल अनावरण करते हुए चोरी किये माल को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर पुत्र चन्द्रपाल नि० ग्राम मजलिसपुर तौफीर थाना भोपा मु०नगर, नीटू पुत्र विजयपाल नि० ग्राम मजलिसपुर तौफीर थाना भोपा मु०नगर
जिनके कब्जे से ०१ अदद तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर व ०३ अदद सफेद धातु के मंगलसूत्र, ०२ अदद सफेद धातु के हथफूल, ०२ अदद सफेद धातु की पाजेब बड़ी, ०१ अदद सफेद धातु की तगड़ी, ०२ अदद सफेद धातु के बच्चों के कंगन, १३ अदद सफेद धातु के बिछुवे, ०१ अदद पीली धातु की चेन , ०३ मोबाईल विभिन्न कम्पनी, २५०० रूपये नगद बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० सुमित कुमार, ओमेन्द्र सिंह, है०का० अनुज कुमार, सचिन गौतम थाना भोपा शामिल रहे। अभियु्क्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।