Muzaffarnagar News: हापुड प्रकरण के विरोध में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा सिविल बार अध्यक्ष व महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जनपद हापुड में महिला अधिवक्ता के साथ पुरूष पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार एवं अपने पद का दुरूपयोग करते हुए एक आपराधिक मुकदमा उन्हीं पीडित महिला अधिवक्ता के विरूद्ध दर्ज करने व अधिवक्तागणों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
दिनांक २९ अगस्त की घटना के पश्चात् से सम्पूर्ण प्रदेश के अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से लगातार विरत चले आ रहे है। इसके पश्चात् भी प्रशासन द्वारा अधिवक्तागणों के सम्मान हेतू पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कोई कठोर कार्यवाही नही की गई हैं। अधिवक्तागणों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड अविलम्ब स्थानान्तरण हो तथा दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया है
महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है, पर मुकदमा दर्ज हो व प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने मनगढन्त झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये हैं, उन्हें वापस (स्पंज ) किया जाये व एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तरन्त प्रदेश में लागू किया जाये
हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा दिया जाये। इस अवसर पर डा० मीरा सक्सेना, अशोक कुशवाह, श्यामवीर सिंह बालियान, जितेन्द्र पाल सिंह, सतेन्द्र कुमार, रामवीर सिंह, रंजना देवी, सोहनलाल, प्रवीण खोखर, सतेन्द्र कुमार, सुधीर गुप्ता, नीरज ऐरन, कपिल सैनी, प्रवेश चौधरी, राकेश पाल, सौरभ पंवार, आनन्द कुमार, मीना पुण्डीर, अभिषेक पाल, सन्त कुमार आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।