Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News-बाल प्रशिक्षण संस्थान में अष्टादाश श्लोकी गीता पाठ

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आशा दीप बाल प्रशिक्षण संस्थान विष्णु विहार जानसठ रोड मुजफ्फरनगर जिसमे मूक,बधिर एवं मन्द बुद्धि बच्चों को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है ,में महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा अष्टा दश श्लोकी श्रीमद्भागवत गीता जी का पाठ कराया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रज मोहन शर्मा द्वारा गीता जी पर प्रकाश डाला गया व सभी आगन्तुकों का परिचय कराया गया। तथा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कराकर अष्टादाश श्लोकी गीता पाठ सामूहिक रुप से कराया गया।

सभी भैया बहिन के द्वारा जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार जिसमे श्री अजय कुमार गर्ग उपाध्यक्ष, श्री अतुल कुमार गर्ग महा मन्त्री, श्री रामबीर सिंह सदस्य, श्री विजय शंकर शर्मा, जीओ गीता महिला मंडल से श्री मति कल्पना चौहान संयोजक, श्री मती दीपा गर्ग श्री मति मुस्कान शर्मा, श्री मति मछला देवी ने मुख्य रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्री ब्रज मोहन शर्मा जी ने किया संस्थान के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिंघल जी द्वारा संस्थान के विषय में जानकारी दी गई कि १९९३ में ५ भईया बहिनों से प्रारम्भ किया गया। जिसमे आज ४६ भईया बहिन अध्ययनरत हैं

संस्थान की ओर से श्री वेद प्रकाश सिंहल अध्यक्ष,श्री लोकेश चन्द्रा जी उपाध्यक्ष,श्री आर.के.गोयल मंत्री,श्री अरविंद संगल, श्री बी.बी. गुप्ता,श्री उमेश चन्द्र वर्मा,श्री होती लाल शर्मा, एवं श्रीमती रचना अग्रवाल ने सहभागिता की। कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के प्रभारी मंत्री नरेश कुमार गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भैया बहिन व आचार्य वर्ग उपस्थित रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14030 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =