Muzaffarnagar News: लखमेन्द्र खुराना सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मॉ शाकुम्भरी चैरीटेबिल ट्रस्ट के सचिव विजय वर्मा ने समाज सेवी एवं इस्कॉन चेयरमैन लखमेन्द्र खुराना, उनकी पत्नि रंजना खुराना, पुत्र अर्पित खुराना,भाई राजीव खुराना एवं यशपाल पंवार पर धोखाधडी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के संबंध मे थाना नई मन्डी में एक एफआईआर दर्ज करायी है।
एफआईआर में चैरीटेबिल ट्रस्ट के सचिव विजय वर्मा ने आरोपित किया है कि ट्रस्ट द्वारा इन्जि.स्कूल खोला गया था। कुछ दिन बाद उन्हे संस्था सचिव पद से हटा लिया गया। तथा अन्य लोगों को संस्था से जोड लिया गया।
जो कि खुलेआम नियम का उलंघन है। विजय वर्मा का आरोप है कि लखमेन्द्र खुराना आदि ने धोखाधडी से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हे संस्था के सचिव पद से हट दिया गया। विजय वर्मा का कहना है कि उक्त संस्था मे प्रार्थी के अलावा तीन ट्रस्टी मनोज जैन पुत्र जनेश्वर प्रसाद, चन्दन कपूर पुत्र जेठानन्द निवासी फरीदाबाद, हरियाणा, लखमेन्द्र खुराना पुत्र चमनलाल निवासी आर्यपुरी, हाल निवासी हैप्पी होम अपार्टमेंट,साउथ-वेस्ट दिल्ली को ट्रस्टी बना दिया गया था।
आरोप है कि ट्रस्ट द्वारा एक इंजिनियरिंग कॉलेज स्टेलियन कालेज फोर इन्जि.एण्ड टैक्नोलॉजी ग्राम रसूलपुर एवं मीरापुर, देहरादून रोड थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर मे स्थापित किया गया। आरोप है कि लखमेन्द्र खुराना ने ट्रस्ट बनाने के कुछ समय बाद ही ट्रस्ट में अपनी मनमानी शुरू कर दी और कपटपूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी व मनोज जैन को ेट्रस्ट से बाहर दिखा दिया व श्रीमति रंजना खुराना पत्नि लखमेन्द्र खुराना व अर्पित खुराना को फर्जी रूप से ट्रस्ट से शर्तो का उल्लंघन करते हुए ट्रस्ट का सदस्य बना दिया।
जिसके सम्बन्ध मे सहारनपुर न्यायालय में दीवानी व अपराधिक वाद प्रार्थी द्वारा दायर कराया हुआ है। विचाराधीन है। आरोप है कि लखमेन्द्र खुराना व राजीव खुराना तथा रंजना खुराना व अर्पित खुराना द्वारा ट्रस्ट की सम्पत्ति को हडपने हेतु प्रार्थी व मनोज जैन का नाम उक्त ट्रस्ट की सम्पत्ति ग्राम मीरपुर परगना मुजफ्फराबाद तहसील बेहट जिला सहारनपुर मे स्थित है। पुलिस ने उक्त मामले मे आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पडताल शुरू की।