Muzaffarnagar News: चौराहों व बैंकों के आसपास चला चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं पर सुरक्षा की दृष्टि से चलाया गया चेकिंग अभियान। वहीं शाहपुर में बैंकों के अलावा चौराहों पर भी पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया।
जिससे वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद में विशेष चौकिंग अभियान चलाया गया ।
अभियान के दौरान समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों द्वारा मय पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र के बैंक, ए०टी०एम, पेट्रोल पम्प, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं वित्तीय संस्थानों एवं लेन देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की गई ।
जनपदीय पुलिस द्वारा सभी बैंको, पेट्रोल पम्प पर जाकर सी.सी.टी.वी कैमरे, अलार्म आदि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक किया गया साथ ही सभी प्रबन्धकों से कुशलता जानी गई । बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी । बैंक डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु निर्देश दिये गये ।
इसके साथ समस्त थानाध्चौकी प्रभारीयों द्वारा मय पुलिस बल स्थान बदल बदल कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की भी चेकिंग की गयी। वहीं विभिन्न चौराहों पर भी पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिससे वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा।
विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र में संचालित २३६ आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया अदा नहीं हो रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर इस मामले में ज्ञापन सौंपा। कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बंदी का संकट खड़ा हो गया।
डीएम कार्यालय पहुंची कार्यकत्रियों ने कहा कि २०२१-२२ वित्तीय वर्ष के दौरान शहरी क्षेत्र में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के भवनों का किराया शासन से नहीं आया है। उन्होंने बताया कि किराया भवन मालिक के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।
शहरी क्षेत्र के २३६ आंगनवाड़ी केंद्रों का २० माह से किराया न आने के कारण भवन मालिक उन्हें खाली करने को कह रहे हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर इस संबंध में ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि सभी भवन मालिक केंद्र को खाली करने का दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने पूछा कि ऐसी स्थिति में वह क्या करें। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने इस मामले में जिला प्रशासन से मार्ग दर्शन मांगा है। अलका चौधरी, उपासना, बबली रानी, शबनम, अनीता, बबीता, ममता, रिहाना, सोनू, सुमन आदि शामिल रहीं।