Muzaffarnagar News: दीपचंद ग्रेन चैंबर इण्टर कॉलेज में जनपद स्तरीय गोष्ठी का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विनीत कुमार, स्वास्थ्य विभाग (नार्को) से डॉ. अर्पणा जैन, श्री रामकुमार राणा-पुलिस निरीक्षक एवं श्री ललित मोहन गुप्ता-प्रधानाचार्य,राजकीय हाई स्कूल, रसूलपुर, डॉ. शिवांगी बालियान, डॉ.अंशिका मलिक और डॉ.मनोज कुमार आदि ने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए छात्र – छात्राओं मदिरा, तंबाकू और धूम्रपान आदि की बुराइयों के संबंध में समाज को निचले स्तर तक जागरूक करने का आह्वान किया
डॉ. अपर्णा जैन ने बताया कि नशीली चीजों से व्यक्ति की प्रतिरोधात्मक शक्ति कमजोर होती है, किडनी, लीवर और आंखों पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है और काफी हद तक घरेलू हिंसा का मुख्य कारण भी नशा ही माना जाता है।
श्री प्रभात गौड़ प्रभारी प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुक अधिकारियों एवं चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि विद्यालय के एनसीसी, स्काउट्स और सभी छात्र नशा मुक्ति का संदेश लेकर हर स्तर पर जनमानस को जागरूक करेंगे।
गोष्ठी में उपस्थित छात्रों ने इस बुराई से जीवन भर दूर रहने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन श्री वाजिद अली, श्री अनिल कौशिक, श्री शेर अफगन,श्री अनिल शर्मा, श्रीमती रुपम शर्मा और श्रीमती अरुणा रानी -प्रवक्ता ने किया। गोष्ठी का संचालन श्री सुभाष चन्द्र -प्रवक्ता ने किया।