Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: जिला पंचायत अध्यक्ष ने दसवीं पुण्यतिथि पर दंगे के शहीद कोदी श्रद्धांजलि

मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। २०१३ में हुए साम्प्रदायिक दंगे की भेंट चढे शहीद की १० वीं पुण्यतिथि पर गणमान्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ में आहूति देकर मौन किया गया।

कस्बा भोकरहेडी में भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा के आवास पर गुरुवार की सुबह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हवन यज्ञ में मंत्रोच्चारण के बीच आहूति प्रदान की गई तथा जौली गंगनहर पटरी पर उपद्रवियों द्वारा शहीद हुए स्व. सोहनवीर सिंह के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर मौन व्रत रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल,क्षेत्रीय मन्त्री भाजपा अमित राठी,पूर्व विधायक उमेश मलिक,जोगेन्द्र वर्मा, रविन्द्र, योगेन्द्र, योगेश, देवेन्द्र, निर्मला देवी, रचना, कमलेश, संगीता, राजबीर अमीन, रामकुमार शर्मा, रमेन्द्र शर्मा,बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

वहीं ग्राम रहमतपुर में अजयवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल, क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।गाँव तेवडा में मौ. सलमान, खेडी फिरोजाबाद में लताफत व मौ. नजर के घर कुरानख्वानी की गयी, जिसमें मृतकों को फातेहा दी गई।

 

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16094 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =