Muzaffarnagar News: उच्च प्राथमिक विद्यालय में दीपावली मेले का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर सदर में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए दीपक ,वॉल हैंगिंग आदि बहुत सुन्दर क्राफ्टके सामान के स्टॉल लगाए गए ।साथ ही छात्रों द्वारा फूड स्टॉल भी लगाए गए जिसमें भेलपुरी पानी के बताशे पॉपकॉर्न आदि के स्टॉल लगाए गए
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिवांगी बालियान बाल कल्याण अधिकारी रही व विशिष्ट अतिथि नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी रही।बीईओ सर द्वारा भी इस मेले का भ्रमण किया गया व इसकी सराहना की गई।
साथ ही अतिथियों के द्वारा बच्चों के बनाये गए सामान की खरीदारी भी की गई ।और उन्होंने आज के मेले की बहुत अधिक प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए इससे बच्चों में कार्य करने की क्षमता का विकास होता है।
इस कार्यक्रम की संयोजिका मीरा शर्मा रही। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का बहुत अधिक सहयोग रहा ।इस अवसर पर एसआरजी ऊषा रानी एआरपी संध्या संध्या जी इंचार्ज अध्यापिका शबाना प्रवीण, मनी सेठी सारिका नीतू मोनिका चौहान, सोनिया शर्मा, सपना नमिता ,राधा आदि उपस्थित रहे।
दीपावली पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में मनाया गया दिवाली पर्व। विद्यार्थियों ने दिवाली के उपलक्ष में आयोजित भिन्न भिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया जैसे – रंगोली बनाना, दीया व् मोमबत्ती सजाना, कार्ड, बंधनवार बनाना , नीम्बू के छिलकों से ईको-फ्रेंडली दीये भी बनाये।
शिक्षकों ने बच्चों को दीपावली का महत्त्व बताया।
विद्यार्थियों ने पांच दिवसीय त्यौहार का वर्णन किया, रामायण की कुछ अनसुनी कहानियाँ सुनाईं, चौपाई सुनाई, कविताएँ गाई। नन्हे विद्यार्थियों ने बताया की हम ईको-फ्रेंडलीदिवाली कैसे मना सकते हैं
जिसमें उन्होंने बताया कि बाजार से मेहेंगेगिफ्ट न खरीदकर पौधे उपहार में दे सकते हैं जिससे हमारे पर्यावरण को हानि नहीं बल्कि आने वाले समय में फायदा ही होगा, हम घर पर ही मिठाई भी बना सकते हैं। विद्यार्थियों ने सुन्दर नृत्य भी किया और साथ ही सभी ने ध्वनि व् प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का प्रण लिया।