Muzaffarnagar News- रसूलपुर में बुधवार रात बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गांव गढ़ी रसूलपुर में बुधवार रात बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का शव घर के गेट पर खून से लथपथ अवस्था में मिला। परिजनों के अनुसार, बुजुर्ग को किसी ने बाहर से बुलाया। जब वह बातचीत करने गए, तभी हमलावरों ने गोलियां बरसाई और फरार हो गए।
परिजन घायल वृद्ध को अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रंजिशन हत्या का कारण बताया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढी रसूलपुर का है। ६० वर्षीय ओमकार गुर्जर बुधवार रात करीब १० बजे घर पर मौजूद थे। आरोप है कि कुछ लोगों ने आवाज देकर उन्हें घर से बाहर बुलाया और तमंचे से ओमकार के पेट मे गोली मार दी। गोली लगते ही हुई तेज आवाज सुनकर परिजन भी घर के बाहर आ गए। आस पास अफरा तफरी का माहौल हो गया। लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे। परिजन जल्दी से अस्पताल लेकर गए।
जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद, मीरापुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार व रामराज एसओ सुनील शर्मा पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक ओमकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात ने मृतक की पत्नी व पुत्र सचिन से पूछताछ कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वहीं गांव में मर्डर होने से तनाव व्याप्त है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव मे भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। जांच पड़ताल कर लोगों से पूछताठ की जा रही है।

