Muzaffarnagar News: अतिक्रमण बना जाम का मुख्य कारण
खतौली।(Muzaffarnagar News) वैसे तो जाम लगना रोजाना का काम हो रहा है लेकिन जाम लगने के कारण के बारे में अगर बात कही जाये तो अवैध अतिक्रमण व वाहनों की पार्किग इसका मुख्य कारण है। जिस कारण जाम लग जाता है और वाहन स्वामियों को घंटों एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए इंतजार करना पडता है।
कस्बे में जगह-जगह लगने वाला जाम जनता के लिए नासूर बन गया है। हालांकि जाम लगने का कारण ई रिक्शा भी हर जगह है क्योंकि ई रिक्शा वाले छोटी छोटी तंग गलियों में भी ई रिक्शा को घुसा देते है और वहां पर इस कारण जाम लग जाता है। लोग जाम से इस कदर परेशान हो गए हैं कि कहीं बाहर जाने के लिए घर से काफी पहले निकलना पड़ता हैं।
आए दिन लगने वाले जाम से जहां कस्बे की जनता परेशान है। वहीं, आसपास के लोग जोकि कस्बे से होकर गुजरते हैं, उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम का प्रमुख कारण अतिक्रमण और शहर में पार्किंग का ना होना है। तिराहों पर खड़े होने वाले आटो और ई-रिक्शा भी जले पर नमक छिड़ने का काम करते हैं।
कस्बे में पार्किंग का न होना सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नही उठाए जा रहे है। वाहन चालक उल्टे सीधे वाहन सड़क पर ही खड़ा करते है और बाजार में चले जाते है। यदि पार्किंग की समस्या का समाधान हो जाए और सड़कों पर अवैध रूप से होने वाले अतिक्रमण न हों तो समस्या का समाधान कुछ हद तक हो जाएगा।
वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन भी ज्यादा करने लगे हैं। इसके कारण जाम की स्थिति बनती है। जाम को खत्म करने के लिए नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की योजना बनाई लेकिन वह परवान नही चढ़ सकी। यदि इस ओर ध्यान दिया जाये तो जाम से लोगों को निजात मिल सकती है।
रैली निकालकर किया जागरूक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आगामी लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रैली का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश, मुजफ्फरनगर के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी लोक अदालत दिनाँक १२ मॉर्च, २०२२ के आयोजन के विषय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रैली निकाली गयी।
रैली को जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से लोक अदालत के आयोजन एवं लोक अदालत के माध्यम से वादों के सुगम निस्तारण के बारे में आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार किया गया।
इसमे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार गोंड एवं परियोजना शहर की मुख्य सेविकाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। रैली जनपद न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर विकास भवन पर समाप्त हुयी।