Muzaffarnagar News: Police टीम पर जान से मारने की नियत से फायर, शातिरों को मुठभेठ में दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान ०१ शातिर पशु चोर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार सहित ०२ अभियुक्त गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की ०२ भैंस व ०१ कटिया, घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई पिकअप गाडी व अवैध शस्त्र बरामद।
जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान ०१शातिर पशु चोर अभियुक्त घायल सहित ०२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की ०२ भैंस व ०१ कटिया, घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई पिकअप व अवैध शस्त्र बरामद हुए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बनध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना नई मण्डी पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एन.एच.- ५८ पर पशु पीठ के मैदान में कुछ लोग चोरी के पशु लेकर आये है।
सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी। अभियुक्तगण द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे ।
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें ०१ बदमाश घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश को पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०२ भैंस व ०१ कटिया , ०१ फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई महिन्द्र पिकअप व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण सलमान उर्फ बच्ची पुत्र शहीद निवासी बघरा थाना तितावी, (घायल), आशू उर्फ आस मौ० पुत्र सुल्तान निवासी बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०१ फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई महेंद्रा पिक अप गाडी। (घटना में प्रयुक्त), ०२ भैंस व ०१ कटिया बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि वह हरियाणा से पशु चुरा कर लाते है तथा पशुओं को अपने आस-पास के जनपदों में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। घायल/गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनीत मलिक, संजय सिंह, है. कां. अजीत सिंह, का. मनेन्द्र, कुलदीप कुमार, रोहित कुमार, हिमांशु थाना नई मण्डी शामिल रहे। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।