Muzaffarnagar News:रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी द्वारा आंखों का निःशुल्क परीक्षण एवम् परामर्श रवि नर्सिंग होम,दुर्गा मंदिर के पास,सदर बाजार, मुजफ्फरनगर पर एक निःशुल्क आँखों के कैंप का आयोजन प्रात १० बजे से शाम ३ बजे शाम तक किया गया।
इसमें जनपद के वरिष्ठ व प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा. रवि त्यागी (एमबीबीएस, एमएस) द्वारा नि शुल्क परीक्षण किया गया एवं इस कार्य में समस्त स्टाफ का सहयोग इसमें प्राप्त हुआ और डॉक्टर साहब ने बताया कि आंखों की जो समस्या है यह हमारी अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान की वजह से है और यदि हम मौसमी सब्जियां और जो हमारा मोबाइल्स और स्क्रीन का समय यह हम कम कर दे और टाइम निश्चित कर लें और उसके अनुरूप चले तो हम आंखों की समस्या से निजात पा सकते हैं
आंखों में यह चश्मा लगाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है उसका एक कारण यह भी है हमारा असंतुलित खानपान और हमारा ज्यादा देर तक मोबाइल या टीवी स्क्रीन को देखना,बहुत खतरनाक है सचिव अजय गर्ग ने बताया क्लब द्वारा यह निशुल्क कैंप था और इसमें डॉक्टर रवि त्यागी और उनके पूरे स्टाफ का और प्रोजेक्ट चेयरमैन गौरव गोयल एवं मनीष अग्रवाल सहयोग रहा।