Muzaffarnagar News-गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हरसौली कांटे के पास पुलिस ने एक बदमाश को गांजे तस्करी करके ले जाते समय हजारों की कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
अलग-अलग स्थानों से दो अन्य वांछितो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शाहपुर पुलिस ने हरसौली कांटे के पास चेकिंग के दौरान पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को रोका, तो उससे भारी मात्रा में हजारों की कीमत का गांजा बरामद हुआ।
यह व्यक्ति गांजा बेचने के लिए हरसौली जाने वाले रास्ते पर खड़ा ग्राहक का इंतजार कर रहा था। थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी गांव हरसौली का शाहरुख पुत्र इकबाल से ६५० ग्राम गांजा बरामद हुआ।
यह बदमाश नशीले पदार्थ की तस्करी करता है। हरसौली कांटे के पास गांजा बेचने के लिए आया हुआ था। हरसौली चौकी प्रभारी मोहित कुमार को चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर इससे पूछताछ की, तलाशी पर उसको गांजे के साथ हिरासत में लिया।
वही बसी नहर से मुखबिर की सूचना पर पाक्सो एक्ट के मुकदमें में वांछित नाजिम पुत्र सरफराज निवासी कमालपुर को उपनिरीक्षक ललित शर्मा ने गिरफ्तार किया।कसेरवा नहर से मुकदमे में वांछित कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यवीर सिंह ने काला उर्फ मुन्नवर पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांव कसेरवा को गिरफ्तार किया। तीनो आरोपित को एनडीपीएस एक्ट, पास्को एक्ट व अन्य धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।