Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: स्वर्ण रथ पर निकले गणपति बप्पा, गणपति जन्म उत्सव धूमधाम से शुरू

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री गणपति धाम मंदिर भरतिया कालोनी के तत्वावधान में गणपति जन्म उत्सव धूमधाम से शुरू हो गया है। मंगलवार को भक्तों का मंगल और कल्याण करने के लिए भगवान श्री गणेश स्वर्ण रथ पर सवार हुए तो वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गूंज उठा।

प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने पूजा अर्चना के बाद नारियाल तोड़कर गणेश चतुर्थी पर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही २८ सितम्बर तक चलने वाला श्री गणेश जन्मोत्सव भी शुरू हो गया। यह उत्सव सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए की कामना और प्रार्थना के साथ शोभायात्रा में हजारों भक्तजन शामिल हुए और झूमते नाचते नजर आये।

श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर भरतिया कालौनी में मंगलवार को सवेरे से ही गणेश चतुर्थी की धूम नजर आई। आस्था और भक्ति की बयार के बीच यहां भक्तों के रूप में श्रद्धा का सैलाब उमड़ता नजर आया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मंदिर परिसर मे ं सवेरे भगवान श्री गणपति का नयनाभिराम स्वर्ण श्रंगार हुआ। पूजा अर्चना के पश्चात ५६ भोग लगाया गया।

बाद में भगवान गणपति को मंदिर प्रांगण से निकालकर स्वर्ण रथ पर सवार किया गया। यहां पर पूजा और आरती के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। पूजन में शामिल अतिथियों का मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा देने के साथ ही अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया। विशाल शोभायात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल होते हुए राजवाहा रोड़ से नई मंडी बड़े डाकखाने से निकलकर गौशाला रोड से नन्दी स्वीटस के बराबर से होते हुए पुरानी गुड़ मण्डी, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार होते हुए मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड होते हुए चौड़ी गली से गौशाला रोड़ से होकर भोपा पुल, उत्तरी सिविल लाइन, गांधी कालौनी पुल से गुजरकर लक्ष्मीनारायण मंदिर, द्वारिकापुरी के रास्ते नई मण्डी वकील रोड होकर वापस मंदिर पर सम्पन्न हुई। कई स्थानों पर भक्तों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया, जगह जगह प्रसाद वितरित किया गया।

भगवान श्री गणपति स्वर्ण रथ पर स्वर्ण रूप में भक्तों के कष्टों को हरने के लिए स्वयं चलकर आए और भक्तों के निवास और प्रतिष्ठानों को मंगलमय किया। इस दौरान श्री खाटू श्याम भी अपने रथ के साथ इस शोभायात्रा में शामिल रहे। श्री गणपति ग्राम मन्दिर परिवार द्वारा शोभायात्रा के मार्ग को तोरण और झण्डों द्वार से सजाया गया था। खाटू श्याम जी का विशाल रथ, १२ झांकियां, ५ बैण्ड, ढोल ताशे, २ रथ, २ आतिशबाजी टीम, ४ डीजे कम आवाज वाले और २ टैम्पू यात्रा के मुख्य आकर्षण रहे। इसके साथ ही विशेष आकर्षण में विभिन्न भव्य झांकी निकाली जायेगी।
श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर भरतिया कालोनी में कमेटी के प्रधान अशोक गर्ग ने बताया कि २८ सितम्बर तक भगवान श्री गणेश जन्मोत्सव मनाया जायेगा। बधाई उत्सव २० सितंबर सायं ६ बजे मंदिर प्रांगण में मनाया जायेगा। २० सितम्बर से २७ सितम्बर तक दैनिक पूजा अर्चना प्रातः ७ बजे व सायं ७ बजे विद्वान आचार्यो द्वारा की जायेगी व प्रतिदिन सायं ७ बजे से १० बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जायेगा।

२१ सितम्बर को सायं ६ बजे सुन्दरकाण्ड पाठ, २३ सितम्बर को सायं ७ बजे मंदिर प्रांगण में राधाष्टमी उत्सव मनाया जायेगा। यह महोत्सव २८ सितंबर को भगवान श्री गणपति जी के विसर्जन, इस भावना के साथ कि गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ, पतित पावनी मां गंगा के तट खतौली में भण्डारे के साथ सम्पन्न होगा।

इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री कपिल देव अग्रवाल, गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व सभासद विकल्प जैन, सभासद मनोज वर्मा, सभासदपति राहुल पंवार, बिजेन्द्र पाल, विशाल गर्ग, श्रीमोहन तायल, संजय मित्तल, सुधीर खटीक, अंकित बिन्दल, अंकुर बिन्दल के अलावा मंदिर कमेटी से अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जेपी गोयल, कैलाश चन्द्र ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, रजत राठी, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अग्रिम सिंघल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कन्सल, शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, कुलदीप शर्मा सहित अन्य भक्तजन शामिल रहे।

 

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − six =