Muzaffarnagar News: खालापार निवासी आरिफ को गोली मारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। देर रात स्कूटी से घर लौट रहे एक युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हमले के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला पारिवारिक बताया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र खालापार निवासी आरिफ पुत्र इमरान देर रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। स्कूटी पर सवार आरिफ देर रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट रोड पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद दो लोगों ने उसे रोक कर गोली मार दी। पेट में गोली लगने से गंभीर घायल आरिफ को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। आरिफ को गोली मारे जाने की खबर पर हंगामा मच गया।
परिजन अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल इमरजेंसी के आसपास पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई। आरिफ की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। आरिफ के पिता का आरोप है रंजिश में आरिफ के ताऊ और उसके लड़के ने गोली मारी है। सीओ सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मिली तहरीर के आधार पर जांच बाद कार्रवाई करेगी।