Muzaffarnagar News: वांछित आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में शहर कोतवाली पुलिस ने ६ वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में भारी सफलता हासिल की है मिली जानकारी के अनुसार इस सराहनीय कार्य, के लिए नगर कोतवाली नगर, की आम नागरिकों द्वारा कर रहना की जा रही है थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०६ वारण्टी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी
। शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने बताया कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में वांछित एंव वारण्टी अभियुक्तणो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान दिनांक-०१ध्वारण्टी अभि०गण-आबिद पुत्र जमील सीओ शहजाद निवासी जामियानगर थाना को०नगर मु०नगर उम्र करीब ४० वर्ष
इमरान पुत्र बाबू निवासी फक्करशाह चौक थाना को०नगर मु०नगर उम्र करीब ५६ वर्ष, मतलूब पुत्र सुका उर्फ बूबा नि० नई आबादी खालापार थाना को०नगर मु०नगर उम्र करीब ३५ वर्ष, संजय पुत्र ओमप्रकाश नि० द० कृष्णापुरी थाना को०नगर मु०नगर उम्र करीब ४८ वर्ष ५.कुलदीप उर्फ डब्बू पुत्र महावीर नि० रोहाना कला थाना को०नगर मु०नगर उम्र करीब ३३ वर्ष, अरशद उर्फ बिट्टू पुत्र ऐजाज नि० गुल्लर वाली गली , खालापार थाना को०नगर मु०नगर उम्र करीब ४५ वर्ष को उनके मस्कनो से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० शैलेन्द्र सिंह सिरोही, धमेन्द्र श्योराण, कौशल गुप्ता, है. कां. जयदीप नागर, महमूद खान, कां. संदीप कुमार, राजीव कुमार, यश कुमार, सोनू कुमार, यशपाल सिंह थाना को०नगर शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि शहर कोतवाल श्री महावीर सिंह चौहान द्वारा लगातार एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल की जा रही है एवं आम जनता को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।