Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: भाविप समृद्धि के अधिष्ठापन समारोह में नेत्रदान की कई ने की घोषणा

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भारत विकास परिषद् समृद्धि मुजफ्फरनगर शाखा के नूतन सत्र २०२४ -२५ का दायित्व बोध व अधिष्ठापन समारोह एव सम्मान समारोह का आयोजन होटल वेल्वेस्ट, मुजफ्फरनगर पर किया गया। वहाँ उपस्थित सभी आगंतुकों का पटका एव माला पहनाकर स्वागत किया गया। दृष्टि अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना की गई। डॉ प्रवेश कुमार द्वारा २०२३-२०२४ के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। २०२३-२०२४ सचिव सी ए मनीष बंसल द्वारा पूरे वर्ष किए कार्य बताये। उसके पश्चात अधिष्ठआपन अधिकारी सरल माधव द्वारा २०२४-२५ की नई टीम अध्यक्ष पंकज बंसल, सचिव अचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमर माहेश्वरी, महिला संयोजिका ऋचा गुप्ता को शपथ ग्रहण करवाई गई। मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश (क्षेत्रीय महासचिव) का सान्निध्य मिला एव विचार सुनने को मिले।

अतिविशिष्ट अतिथि शरत चंद्रा (क्षेत्रीय संगठन सचिव) विनीत सिंघल ( क्षेत्रीय संयुक्त सचिव ) प्रमोद गर्ग (क्षेत्रीय सचिव संस्कार) लता शर्मा (क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास)डॉ आर के सिंह (प्रांतीय अध्यक्ष२३-२४) का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ एव विचार सुनने को मिले।

विशिष्ट अतिथि शशिकांत मित्तल (प्रांतीय अध्यक्ष) सरल माधव (प्रांतीय सचिव एव अधिष्ठापन अधिकारी) संदीप जैन (प्रांतीय वित्त सचिव), अंशू गोयल ( प्रांतीय महिला संयोजिका) रहे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय संरक्षक परमकीर्तिशरण(विकास रत्न),प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी रामकुमार तायल , शिशुकान्त मित्तल , जिला कार्यकारिणी से डॉ नितिन जैन , प्रमोद गुप्ता, एव रेखा संगल का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ।

मंच का कुशल संचालन शाखा संरक्षक संदीप जैन जी एव शाखा चार्टर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंघल द्वारा किया गया। समृद्धि शाखा के ६ सदस्यों द्वारा नेत्रदान का संकल्प लेना था लेकिन उत्साहित होकर ६ की जगह ९ सदस्यो द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम चेयरमैन कोशलकृष्ण अग्रवाल , डॉ विनोद वर्मा, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप गर्ग, डॉ अश्वनी पुंडीर द्वारा कुशल नेतृत्व किया गया।

शाखा द्वारा १० नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई। नूतन वर्ष अध्यक्ष पंकज बंसल द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ७० शाखा परिवारो एव अन्य शाखाओ से उपस्थित सभी पदाधिकारियों एव सदस्यो का हृदय से आभारी हूँ। पंकज बंसल अध्यक्ष,अचिन अग्रवाल सचिव,अमर माहेश्वरी कोषाध्यक्ष, ऋचा गुप्ता महिला संयोजिका मनोनीत हुए।

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16094 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − six =