Muzaffarnagar News: क्रांति सेना महिला मोर्चा द्वारा दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलेभर में संचालित स्कूल कॉलेज एंव छात्रावास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ आए दिन होने वाली घटनाओं के संदर्भ में क्रांति सेना महिला मोर्चा द्वारा जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया है ज्ञापन देते हुए महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने बताया कि जनपद के अधिकतर छात्रावास में छात्राओं के साथ लगातार हो रही घटनाओं के संदर्भ में आज यह ज्ञापन दिया गया है।
मु० नगर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची क्रांति सेना महिला मोर्चा पदाधिकारियों एंव कार्यकत्रियो ने महिला मोर्चा क्रान्ति सेना के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारीयों को सौंपते हुए बताया कि आये दिन स्कूल कालेजों,छात्रावासों एंव मेडिकल कालेजों में छात्र छात्राओं के साथ घटना घटित हो रही है जैसे कि अभी हाल ही में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज जो कि एक उम्दा चिकित्सा संस्थान और चिकित्सा विद्यालय भी है, जहां दूर-दूर प्रदेशों से आकर छात्र-छात्राये चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करते हैं परंतु कुछ घटनाएं ऐसी देखने में आ रही हैं
जिसमें मन व्यथित हैं । जिसका ताजा उदाहरण अभी हाल ही में एक छात्रा का शव विद्यालय परिसर के पीछे रेलवे लाइन पर मिला है जो बहुत ही दुखदायक है आगे से ऐसी घटनाएं न हो उन पर रोक लगे उसके लिए आपको सुझाव के रूप में पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंप रहे है। ज्ञापन में कहा गया की छात्र-छात्राओं को प्रवेश के समय उनकी मनोस्थिति की जांच भी काउंसलिम के दौरान की जाए।
चिकित्सा विद्यालय परिसर में इंस्टीट्यूटद्वारा बनाए गए अनुशासन हेतु नियमों का कड़ाई से पालन किया जाये। मेडिकल कालेज परिसार में नसें की वस्तुओं पर पूरी तरह रोक लगाई जाए । चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रही छात्रोंओं के विद्यालय परिसर में प्रवेश और विद्यालय परिसर से बाहर जाने का समय निर्धारित कर इसका कड़ाई से पालन कराया जाए । छात्र और छात्राओं के अभिभावकों को कम से कम १ महीने में एक बार बुलवाकर या ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जाए
ज्ञापन में कहा गया कि इस ५ सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराया जाता है और सुझाव भी दिए जाते है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो जिससे विद्यालय और छात्रों के परिवार दोनों को किसी प्रकार की मानसिक हानी का सामना भी ना करना पड़े।
आज ज्ञापन देने वालों में पूनम चौधरी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा क्रान्ति सेना, शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष किसान क्रान्ति सेना, पूनम अग्रवाल मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, अंजू त्यागी जिला महामंत्री, नेहा गोयल नगर अध्यक्ष, सविता राष्ट्रीय अध्यक्ष नारी सशक्तिकरण, देवेन्द्र चौहान जिला महासचिव क्रांति सेना, संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष क्रान्ति सेना, रानी चौधरी जिला उपाध्यक्ष, मिथलेश जिला सचिव, गुड्डी सदस्य, अनोखी मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा क्रातिसेना आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।