Muzaffarnagar News: हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग को दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) क्रांति सेना द्वारा सरकार द्वारा लागू किए गए हिट एंड रन कानून को वापस लेने के लिए एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से प्रेषित किया गया
आज क्रांति सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता क्रांतिसेना राष्ट्रीय कार्यालय प्रकाश चौक मुजफ्फरनगर से एकत्रित होकर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा व सहारनपुर मंडल अध्यक्ष शरद कपूर के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्टरेट कंपाउंड मुजफ्फरनगर जुलूस के रूप में पहुंचे और वहां पहुंचकर हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की और केंद्र सरकार से इस काले कानून को वापस लेने की मांग करते हुए कहा यह कानून वाहन चालकों के हित में नहीं है
इस कानून के बन जाने से वाहन चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट हो जाएगा क्योंकि कोई भी वाहन चालक दुर्घटना जानबूझकर नहीं करता अगर वह दुर्घटना के वक्त वहां रुक कर पीड़ित का कुशलक्षेम जानना चाहता है तो उसे वहां एकत्रित भीड़ द्वारा प्रताड़ित भी किया जा सकता है क्योंकि इस समय सर्दी का मौसम है और सड़कों पर कोहरा भी छाया रहता है जिससे चालकों को वाहन चलाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका बढी रहती है अतः यह कानून वाहन चालकों के पक्ष में नहीं है अतः इन्हें शीघ्र संज्ञान में लेकर वापस लिया जाए
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना ,आलोक अग्रवाल मण्डल अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, मुकेश त्यागी जिला अध्यक्ष शिवसेना, देवेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना, राजेश कश्यप, सुनील सैनी, नरेंद्र ठाकुर, मंगतराम, ललित रोहिल्ला, संजय गोयल, संजीव वर्मा, बृजपाल बोपाडा ,रूपराम कश्यप, अर्जुन मलिक, शशि कुमार ,शैलेंद्र विश्वकर्मा ,पुष्पेंद्र सैनी, अमित ठाकुर, हरेंद्र शर्मा, सचिन जोगी ,शंकी शर्मा, राजेश अरोड़ा, राकेश काला, दीपक, भोला, मनोज चौधरी, सनी वर्मा, विकास चौहान, नितिन पवार ,राजेंद्र तायल, नरेंद्र शर्मा ,गजेंद्र कुमार, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे