Muzaffarnagar News- मंत्री कपिलदेव ने एसडीएम कोर्ट के नये भवन का किया उद्घाटन, सुनी जन समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ ही मुजफ्फरनगर जनपद में भी आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है । यहां सदर तहसील में एसडीएम सदर परमानंद झा की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
जिसमें यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी, एवं एसएसपी संजीव सुमन सहित एसडीएम सदर परमानंद झा ने भी प्रतिभाग किया। यहां सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आम जनमानस की जन समस्याएं सुन उनका मौके पर ही निस्तारण कराया । यहां घरेलू समस्याओं से लेकर विद्युत विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याएं भी शामिल रहीं जिसमें लोगों ने अपनी अपनी बात अधिकारियों और मंत्री के समक्ष रखी । मंत्री ने भी विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल पर बोलते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का भी समाधान कर लिया जाएगा।।
जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी सहित एसडीएम सदर परमानंद झा एवं बार संघ से जुड़े सचिव सहित तहसील स्तर के भी अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद मुजफ्फरनगर की सदर तहसील प्रांगण में यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, एसडीएम सदर सहित बार संघ एवं तहसील बार से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही तहसील के अधिकारीध् कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया है।
उद्घाटन के दौरान यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि आज न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया है सरकार की मंशा है कि एक छत के नीचे ही बैठकर अधिकारी आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुन उनका मौके पर ही निस्तारण करा सके। इसी परिपेक्ष में यहां सभी अधिकारियों ध्कर्मचारियों की मौजूदगी में इस कार्यालय का उद्घाटन किया है कार्यालय में एसडीएम सदर सहित न्यायिक अधिकारी भी आम जनमानस और पीड़ितों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया करेंगे।
वहीं एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि राजस्व परिषद से यहां तहसील सदर में एक कार्यालय बनाए जाने का प्रपोजल हुआ था जिसमें सभी के सहयोग से यह कार्यालय बनकर तैयार हुआ है यहां आने वाले सभी पीड़ितों की फरियाद सही ढंग से सुनी जाएगी और उनका निस्तारण किया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारे साथ ही यहां एक न्यायिक अधिकारी भी बैठेंगे
जो आम जनमानस पीड़ितों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी,स्ष्ठरू सदर परमानंद झा, बार संघ् सचिव सुरेन्द्र मलिक,तहसील बार संघ् के अध्यक्ष योगेन्द्र काम्बोज, तहसीलदार अभिषेक शाही, नायाब तहसीलदार राजकुमार , लेखपाल अध्यक्ष बाल किशोर शर्मा, जिला संरक्षक लेखपाल अनिल वर्मा एवं लेखपाल सत्येंद्र बालियान सहित तहसील स्तर के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।।