Muzaffarnagar News: आजादी के अमृत महोत्सव पर एसएसपी और एसपी सिटी ने पुलिस ऑफिस चलाया सफाई अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल ने एसपी सिटी के साथ पुलिस ऑफिस पहुंचकर सफाई अभियान चलाया। एसएसपी ने अपने हाथों से पुलिस ऑफिस के आस-पास का कूड़ा चुनना शुरू किया और उसे डस्टबिन में डाला।
आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों के बीच एसएसपी के सफाई में जुटते ही पूरे जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। सभी थानों में विशेष सफाई अभियान शुरू हो गया।
श्रमदान के प्रति पुलिस कर्मियों को किया जागरूक
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसपी विनीत जायसवाल गुरुवार सुबह पुलिस ऑफिस पहुंचे। उन्होंने वहां ऑफिस और पुलिस लाइन प्रांगण में श्रमदान और साफ-सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान साफ-स्वच्छ रखने के लिए परिसर, भवनों की छतों, दीवारों तथा आस-पास उगे पेड़-पौधों एवं घास-फूस को हटाया गया।
पुलिस लाइन के सरकारी आवासों में भी सफाई को लेकर किया जागरुक
एसएसपी ने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहने वाले परिवारों को भी दैनिक जीवन में साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने भी श्रमदान कर साफ-सफाई में योगदान दिया।
जिले के थानों में भी चला विशेष सफाई अभियान
एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों तथा पुलिस कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। प्रत्येक थाने में एसएचओ से लेकर अन्य पुलिसकर्मी हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई करते दिखे। परिसर को धोया गया और आस-पास पौधारोपण भी किया गया।

