Muzaffarnagar News-मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड चरथावल के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर दिव्यांग छात्रों हेतु मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला के कुशल निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड चरथावल में बीआरसी पर दिव्यांग छात्रों हेतु मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया । मेडिकल कैम्प में कुल ६० दिव्यांग छात्रों ने प्रतिभाग किया । जिसमें श्रवण बाधित ११, मानसिक मन्द ११, दृष्टि अक्षम ०४, अस्थिबाधित ३४, कुल ६० दिव्यांग छात्र उपस्थित रहे
जिसमे से कुल १७ छात्रध्छात्राओं के दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये गए तथा ३५ बच्चों को मेडिकल अस्पताल एवं अनय जांच के लिये रेफर किया गया। कुछ बच्चें ऐसे रहे जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत नही किये जा सकते थे।
कैम्प में आर्थो सर्जन डॉ अनिरूघ्द्ध सिंह ,नेत्र सर्जन डॉ रविन्द कुमार सिंह, ई.एन.टी. सर्जन डॉ राकेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सहायक श्री शिवराज सिंह उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी चरथावल श्री सुनील कुमार डबराल,जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्री सुशील कुमार एवं विशेष शिक्षक आदित्य, अनंगपाल एवं इरशाद ने सहयोग प्रदान किया।