Muzaffarnagar News: नवागुन्तक छात्राओं के लिये ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के सभागार में आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वाधान में गृह विज्ञान विभाग में बी०एस०सी०(गृहविज्ञान) के नवागुन्तक छात्राओं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा० सचिन गोयल, विभागाध्यक्षा डा० अपर्णा शर्मा, डा० रवि अग्रवाल विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, श्रीमति एकता मित्तल, डा० मोनिका रूहेला व डा नवनीत वर्मा (डीन) आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी ।
प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से नये छात्राओं को महाविद्यालय को जानने का अवसर मिलता है व महाविद्यालय में होने वाली शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों का पता चलता है।
कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए सर्वप्रथम गृह विज्ञान के विभागाध्यक्षा डा० अपर्णा शर्मा ने सभी प्रवक्ताओं का परिचय छात्राओं से कराया व डा० आयशा जमाल को बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) पाठ्यक्रम को विस्तार से बताने के लिये मंच पर बुलाया। डा० आयशा जमाल ने सभी छात्राओं को बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) पाठ्यक्रम के तहत आने वाले सभी विषयों की विस्तारपूर्वक जानकारी छात्राओं को उपलब्ध कराई।
तत्पश्चात विभागाध्यक्षा डा० अपर्णा शर्मा ने बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) पाठ्यक्रम को करने के बाद अपना कैरियर कैसे बना सकते है । इस विषय पर विस्तार से चर्चा की व छात्राओं का मार्गदर्शन किया साथ ही छात्राओं को महाविद्यालय में समय-समय पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी । कार्यक्रम में डा० अनामिका वर्मा, श्रीमति अन्जु कुमारी, श्रीमति नीतू शर्मा, शिवागी वशिष्ठ, पिंकी आदि मौजूद रहे ।