Muzaffarnagar News: बाल विवाह की रोकथाम के लिए लोगों को किया जागरूक
बुढ़ाना। (Muzaffarnagar News) बाल विवाह की रोकथाम हेतु आपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत चलाया गया विशेष अभियान। उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के अति महत्वपूर्ण अभियान मिशन शक्ति 4 के अंतर्गत आज अक्षय तृतीया पर्व पर चन्द्र भूषण सिंह जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर व अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के निर्देशन में बाल विवाह रोकने हेतु आपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना बुढाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया
आम जन को जागरूक करने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति/प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ द्वारा अपील की गई कि सभी अभिभावकध्माता पिता अपने बच्चों का विवाह निर्धारित आयु में ही करें बाल विवाह न करें।
श्रीमती सीमा शर्मा प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा बताया गया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह अपराध है।
जनजागरूकता कार्यक्रम मे श्रीमती साधना चौधरी प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी, थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पुलिस एलसी सुमन, एल सी सोनिया, एल सी दीपा, एल सी मोनिका, एल सी सोनम,एल सी उपासना, एल सी ज्योति,एल एच जी ओमवती व कंन्स्टेबल पौरुष , शिवराज सिंह सदस्य इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी, सागर व शादाब शामिल रहे।
बाल विवाह एवं बाल श्रम रोकने हेतु आपरेशन मुक्ति अभियान 1 से 7 मई तक संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी सम्मानित नागरिकों व क्षेत्रवासियों से आपरेशन मुक्ति अभियान में सहयोग कर इसे सफल बनाने की अपील की गई।

