Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: खिलाड़ियों का किया सम्मान

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ३९ वे राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में वेद प्रकाश के २० सदस्यीय टीम के जांबाज कराटे खिलाड़ियों द्वारा दमदार व शानदार प्रदर्शन कर सर्वाधिक पदक जीतने पर ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के राष्ट्रीय सह महासचिव राजकुमार रहेजा एवं उनकी टीम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान किया

सम्मानित होने वालों में जिला कराटे एसोसिएशन आँफ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र गोयल, कराटे अकेडमी इंडिया डायरेक्टर वेदप्रकाश शर्मा, टूर्नामेंट टेक्निकल कमीशन तुषार शर्मा, चीफ इंस्ट्रक्टर इंडिया अभिषेक शर्मा,आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के राष्ट्रीय सह महासचिव राजकुमार रहेजा ने कराटे खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें देश का भविष्य बताया

उन्होंने कहा कि इस अद्भुत कला को सीखकर यह बच्चे अपनी एवं अपने परिवार की रक्षा के साथ ही समय आने पर देश की रक्षा के लिए भी तैयार हो रहे हैं उन्होंने शिहान वेदप्रकाश शर्मा को ४० वर्षों से निरन्तर कराटे खेल में सफल प्रशिक्षण देने पर उच्च स्तरीय सम्मान दिया

इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप गोयल (बिट्टू) ने आजकल के अफरा तफरी, गुंडागर्दी, छेड़छाड़ के माहौल में कराटे मार्शल आर्ट्स सीखना अत्यंत महत्वपूर्ण बताया उन्होंने मार्शल आर्ट कराटे सीखी लड़कियों द्वारा शिव मूर्ति के पास छेड़छाड़ करते समय मजनूं मवालियों की जबरदस्त पिटाई की आंखों देखी घटना से भी अवगत कराया

जिला अध्यक्ष डॉक्टर नितिन जैन ने बताया कि कराटे सीखा खिलाड़ी स्वस्थ होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी किसी भी प्रकार की विपत्ति से निपटने को के लिए हमेशा तैयार रहता है कार्यक्रम में जिला महासचिव अमित धीमान, जिला सचिव हरिकृष्ण ग्रोवर, जिला सचिव आशुतोष, प्रवीण वर्मा, वेद प्रकाश, रविंद्र कुमार, हर्षित गर्ग, मनोज गुप्ता, अखिल सिंगल सागर अरोड़ा, रॉबिन जैन, उमेश वर्मा, सम्मानित सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मनसुख शर्मा जी ने किया

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15186 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =