Muzaffarnagar News-राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन लगायेगा कांवड सेवा शिविर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की एक आवश्यक बैठक संजय अरोरा के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में आगामी श्रावण मास में हरिद्वार से गंगा का पवित्र जल ले कर आने वाले शिव भक्तो के लिए निशुल्क कावड़ सेवा शिविर लगाने के संबंध में चर्चा हुई।
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शिविर २५ जुलाई से १ अगस्त तक स्वरूप प्लाजा रुड़की रोड मुजफ्फरनगर पर लगाने का निर्णय लिया गया। शिविर में निशुल्क सुबह का चाय नाश्ता दोपहर व रात का भोजन २४ घंटे दवाइयों का प्रबंध रहेगा। इस अवसर पर संजय अरोरा राष्टीय संयोजक ने कहा कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी के शासित राज्यों में धार्मिक कार्यक्रमों में जो भगदड़ मच रही है
ऐसा प्रतीत होता है असमाजिक तत्वों का कार्य है जो एक भयावह माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही हैं इसकी सरकार को जांच करा कर दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए उन्होंने कहा कि राष्टीय हिंदू शक्ति संगठन के पदाधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने शत्रु संपत्ति पर अवैध निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा १० दिन का समय दिया गया था जो पूर्ण हो चुका है
अत इस संबंध में पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल आगामी बुधवार को जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर शत्रु संपत्ति पर स्थित अवैध निर्माण को तुरंत हटाए जाने की मांग करेगा इस अवसर पर श्रीमती सरिता शर्मा अरोड़ा ने कहा कि संगठन द्वारा हर वर्ष लगाए जाने वाला कावड़ सेवा शिविर प्रमुख कार्यक्रम है और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को शिविर योगदान देकर कावड़िया भाइयों की सेवा करनी चाहिए
राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा संचालित शिविर सुचारू रूप से चले उसके लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सजग रहकर कार्य करना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से संजय अरोरा, श्रीमती सरिता शर्मा, अरोरा प्रवीण जैन, सोनू महेश्वरी, अमित मित्तल, प्रदीप कुमार, प्रमोद वर्मा, संजीव शर्मा, आदित्य अरोरा, संदीप कौशिक, राजू पाल, सुंदर सैनी, सरदार जागन सिंह आदि उपस्थित रहे।