Muzaffarnagar News- बिलासपुर मामले के आरोपितों की तलाश जारी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। नई मन्डी क्षेत्र के गांव बिलासपुर मे होलिका दहन की जमीन को लेकर पिछले 3 दिनों से चल रहे विवाद के मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बाईट देते हुए बताया कि उक्त मामला 3 दिन पहले संज्ञान मे आया है। जिसकी जांच चल रही है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि उनके संज्ञान मे आया है कि गांव मे होलिका दहन करने वाली जमीन पर कुछ लोगों द्वारा पशु बांधे जा रहे थे। तथा कुछ अज्ञात लोगां द्वारा उक्त जमीन पर लगे पोल तोडे गए हैं। पोल तोडने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जांचोपरान्त आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। इस सम्बन्ध मे गांव के गणमान्य लोगों के साथ वार्ता की गई है। मामला पूरी तरह शान्त है। किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। आरोपितों की तलाश जारी है।
दुकान तोडने के आरोपितों के खिलाफ होगी कार्यवाही
मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड पर बीती रात कुछ अज्ञात लोगां द्वारा एक व्यक्ति की ड्राईक्लीन की दुकान तोडे जाने के मामले में पीडित किरायेदार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मे मामला दर्ज कर लिया है।
उक्त मामले मे एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोगां ने ड्राईक्लीन की दुकान करने वाले एक व्यक्ति की दुकान तोड डाली। कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले मे अज्ञात आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान की जा रही है, तत्पश्चात उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।