Muzaffarnagar News: सघन मिशन इंद्रधनुष ५.० अभियान के द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज सघन मिशन इंद्रधनुष ५.० अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई।अभियान का शुभारंभ माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय परिसर में फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक जिनके बच्चे ० से ५ वर्ष आयु के हैं वह अपने बच्चों का १२ जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं यह टीकाकरण समस्त स्वास्थ्य केंद्रो व टीकाकरण सत्रों पर निशुल्क किया जाएगा उन्होंने गर्भवती महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपना टीकाकरण अवश्य कराये।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज से सघन मिशन इंद्रधनुष – ५.० अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है।यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत ७ अगस्त से किया गया था जो १२ अगस्त तक की गई थी इसी प्रकार से आज दूसरा चरण ११ से१६ सितंबर तक चलाया जायेगा
इसका तीसरा चरण ९ अक्टूबर से १४ अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा जिसमें किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा।
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की जन जागरूकता हेतु पीसीआई कोर द्वारा चलाई जा रही खुशी एक्सप्रेस को भी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उद्घाटन के शुभारंभ अवसर पर महिला चिकित्सा अधिक्षिका डॉ आभा शर्मा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश जैन ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, एसएमओ डॉ ईशा गोयल, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, डीएमसी तरन्नुम, पीसीआई कोर डीएमसी विनोद शर्मा, ,वीसीसीएम इमरान खान, आदि उपस्थित रहे।