Muzaffarnagar News: पश्चिमांचल निर्माण पार्टी द्वारा गोष्ठी का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पश्चिमांचल निर्माण पार्टी के शिविर कार्यालय साऊथ सिविल लाईन मुजफ्फरनगर मे पार्टी द्वारा स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह व संचालन जिला प्रवक्ता यूथ विंग नवजीत चौधरी ने किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डाक्टर राजेश कुमार ने कहा कि बढते प्रदूषण ,खानपान व प्रदूषित पानी व अनियमित दिनचर्या की वजह से बीमारियां बढ रही हैं।शरीर को स्वस्थ रखने के नियमित व्यायाम व योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए।करें योग रहें निरोग। डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा की स्वस्थ रहने के लिए भोजन मे मिलटस (मोटे अनाज) मक्का ज्वार बाजरा चना गेहूं मिलाकर आटा पिसवा कर ज्यादा प्रयोग करें
ऐसा करने से शुगर ,ब्लड प्रेशर नियन्त्रित रहेगा।फास्ट , जंकफूड व कोल्ड ड्रिन्कस के अत्यधिक प्रयोग करने से नई नई बीमारियां हो रही है ।बच्चो व बडो मे मोटापा बढ रहा है जो सभी बिमारियों की जड है।मुरादाबाद से आये प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि पर्यावरण शुद्धि के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं वृक्षो के अन्धाधुन्द कटान से वातावरण मे आक्सीजन की मात्रा कम हो गई है
सांस लेना भी दूभर हो रहा है श्वांस की बीमारी बढ रही है।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र बालियान ने कहा गर्मी शुरू होने से मच्छर पनप रह हैं जिससे बुखार के रोगियों की संख्या निरन्तर बढ रही है ।अत अपने घरों के आसपास सफाई रखे ,पानी इकट्ठा न होने दे नालियों मे इंजन से निकला काला तेल डाल दें ऐसा करने से मच्छरो का लार्वा मर जाएगा।मुरादाबाद बिलारी से पधारे प्रधान उदयबीर सिंह ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बडी आबादी को देखते हुए सरकार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे एम्स की स्थापना करनी चाहिए।
आठ करोड की आबादी को न्याय दिलाने के लिए पश्चिमांचल निर्माण पार्टी निर्णायक लडाई लड रही है ।इस अभियान की सफलता के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।गोष्ठी को ग्राम प्रधान लच्छेडा कुल्दीप चौधरी,राष्ट्रीय सचिव अमित राठी।आदि ने सम्बोधित किया। धर्मबीर सिह राठी, अंकित बालियान राजेन्द्र सिंह राठी आदि ने भाग लिया।