Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ 

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का  शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निवाघ्ल जी के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय परिसर में किया गया इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान  माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चलाया जा रहा महत्वपूर्ण अभियान है ।
यह अभियान सभी लोगों  से जुड़ा है इस अभियान को केवल स्वास्थ्य विभाग के अभियान से सीमित न रखकर सभी लोगों को एकजुट होकर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए मिलकर जन जागरूकता करनी होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान ३ अक्टूबर से लेकर ३१ अक्टूबर तक चलाया जाएगा इसके अंतर्गत १६ से ३१ अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें आशा कार्यकत्री हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी साथ ही डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया दिमागी बुखार ,क्षय रोग के लक्षणयुक्त रोगियों को खोज कर जांच एवं उपचार हेतु सूची बनाएंगी।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचारी रोगों पर नियंत्रण रखने के लिएष् ७ का वार संचारी रोगों की होगी हार ष्नारा दिया गया है जिसके अंतर्गत मस्तिष्क ज्वर का टीका बच्चों के जरूर लगाए ,घरों के आसपास साफ सफाई रखें, मच्छर से बचने के लिए पूरी बॉह के कपड़े पहने, स्वच्छ पेयजल पिए, आसपास जल का भराव होने न दे, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें और व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखें ये सात बातें ऐसी हैं अगर हम इनका ध्यान रखेंगे तो हम संचारी रोगों से अपना बचाव कर सकेंगे ।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निवाघ्ल जी के द्वारा संचारी रोगों से बचाव के लिए जन जागरूकता हेतु रैली को हरी झंडा दिखाकर रवाना भी किया। जिसमें नगरीय मलेरिया इकाई के कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका का डॉ आभा आत्रे ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, डॉ शमशेर आलम, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, यूनिसेफ से डीएमसी तरन्नुम, एहतेशाम खान, अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14030 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 1 =