Muzaffarnagar News: एक युवक टाइमर बमों के साथ एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)टाइम बमों के सज्ञथ एक युवक के एसटीएम ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी से एसटीएफ की टीम एवं स्थानीय पुलिस कर रही है पूछ ताछ, मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड मेरठ की टीम के साथ ही आईबी के बड़े अधिकारी भी पहुंचे शहर कोतवाली,
जाँच पड़ताल के साथ ही आरोपी से की जा रही कड़ी पूछ ताछ अन्य साथियों के बारे में भी चल रही जाँच। मेरठ एसटीएफ टीम मुजफ्फरनगर पहुंची और मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को टाइमर बमों के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है । आरोपी के पकड़े जाने के बाद टीम द्वारा बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ ही आईबी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की सूचना देकर मुजफ्फरनगर बुला लिया गया है।
जहां नगर में आईबी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एसटीएफ और स्थानीय पुलिस पकड़े गए आरोपी से कर रही है गहनता से पूछताछ तो वहीं इसके अन्य साथियों के बारे में भी ली जा रही है जानकारियां। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी के पास से ४ टाइमर बोतल बम(आईईडी) बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी जावेद पुत्र जरीफ अहमद निवासी मिमलाना रोड रामलीला टिल्ला थाना शहर कोतवाली मु० नगर है।