Muzaffarnagar News: नई मंडी क्षेत्र मे चोरो का आतंक, जब पुलिस पर गरमा गए मंत्री कपिल देव
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र मे चोरो का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। एक ओर जहां पर पुलिस अधिकारी क्षेत्र में प्रतिदिन फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र मे सुरक्षा का जायजा ले रहे है तो दुसरी ओर मंडी क्षेत्र मे रात के समय चोर अपना आतंक मचा रहे है और दुकानो और घरो मे बडी लुट की घटना का अंजाम दे रहे है।
ताजा घटना नई मंडी क्षेत्र के बिंदल बाजार की है जहां पर कल रात्री में चोरो ने एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर फाडकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। जिसकी सूचना मिलने पर नई मंडी ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र मे पडने वाले बिन्दल मार्किट मे कल रात्री के समय मे पंकज ज्वैलर्स की दुकान का शटर फाडकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। जिसमे लाखो रूपये के गहने और रूपये पर हाथ साफ कर डाला। आपको बता दे कि इससे पहले भी नई मंडी क्षेत्र जैस रिहायशी इलाके मे चोरी की घटना हो चुकी है जिसके कारण क्षेत्र के लोगो के साथ ही व्यापारी भी सदमे है।
गत रात्री भी चोरो क द्वारा मंडी क्षेत्र मे दुकान मे चोरी की घटना को अंजाम दे डाला जिसकी सुचना सुबह के समय दुकानदार को मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर जैसे ही अपनी दुकान खोल कर देखी तो दुकान का सारा सामान अस्तव्यस्त पाया जिसको देखकर दुकानदार की हालात खराब हो गयी।
जिसकी सूचना उसने नई मंडी पुलिस की दी.जहां पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। आपको बता दे कि इससे पूर्व भी मंडी क्षेत्र मे एक व्यापारी के घर पर परिवार को बंधक बनाकर भी बडी लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसका खुलासा पुलिस के द्वारा कर दिया गया था।
व्यापारी नेता संजय मित्तल, गौरव स्वरूप और विकल्प जैन भी पहुंचे
मुजफ्फरनगर । नई मंडी क्षेत्र स्थित पोश एरिया पीठ बाजार में पंकज ज्वेलर्स की दुकान में देर रात लाखों रुपए की चोरों ने शटर काटकर चोरी कर ली जिसकी सूचना मिलते ही सुबह सवेरे उद्योगपति व पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप पहुंचे .व्यापारी नेता संजय मित्तल भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे
वही नगर पालिका सभासद विकल्प जैन भी चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और तीनो नेताओ ने पीड़ित व्यापारी को सांत्वना दी और पुलिस प्रशासन से तीनों नेताओं ने चोरी की घटना का खुलासा करने की जल्द से जल्द मांग की वही नई मंडी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोष प्रकट किया।
#Muzaffarnagar नई मंडी पीठ बाजार में पंकज ज्वेलर्स की दुकान में देर रात लाखों रुपए की चोरों ने शटर काटकर चोरी कर ली. पुलिस प्रशासन से लोगो ने चोरी की घटना का खुलासा करने की जल्द से जल्द मांग की। नई मंडी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोष प्रकट किया pic.twitter.com/FzlkfKyHfF
— News & Features Network (@mzn_news) October 25, 2021