Muzaffarnagar News: साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया
मुजफ्फरनगर।Muzaffarnagar News:आवेदक अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम काकड़ा थाना शाहपुर जनपद मु०नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर उनके खाते से ५,५००/- रुपये कटा लिए है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वादी के कटी हुई ५,५०० रूपये की धनराशि जो पायकुन इंडिया वालेट पर गयी थी को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
इसी तरह आवेदक गौरव कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नई आबादी सिसौली थाना भौराकंला जनपद मु०नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा खाद्य अधिकारी बनकर उनके खाते से ३१,८५०/- रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंक से सम्पर्क कर बेनिफिसयरी डिटेल्स से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैक में धनराशि को होल्ड कराकर २०,००० रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
ठगों की कमर टूटने के कगार पर: साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 78,००० रुपये
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछित/वारंटियों के गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 संजय सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तगण सागर पुत्र रविन्द्र, .पवन पुत्र हरेन्द्र नि0गण ग्राम बझेडी थाना नई मण्डी मु0नगर को सहारनपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 ब्रहमजीत सिंह द्वारा वांरटी अभियुक्त शिवा पुत्र बिजेन्द्र नि0 कम्बल वाली गली थाना कोतवाली नगर मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रणवीर सिंह द्वारा वांछित बाल अपचारी अभियुक्त दिल नवाज पुत्र याकूब नि0 जियो टावर वाली गली कस्बा व थाना छपार मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 के प्रसाद द्वारा वांछित अभियुक्त मौहम्मद शहजाद पुत्र मौहम्मद जब्बार नि0 सिकरौडा थाना जानसठ मु0नगर को भलेरी गेट से गिरफ्तार किया गया।