Muzaffarnagar News: तीर्थनगरी खतौली में भव्य जैनेश्वरी दीक्षा का हुआ धर्ममय आयोजन
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। परम पूज्य परम् तपस्वी आचार्य श्री १०८ भारत भूषण जी मुनिराज के द्वारा कानूनगोयान स्ट्रीट भगीरथी जैन मंदिर भगीरथी मे सात प्रतिमाधारी ब्रह्मचारिणी दीदी चक्रेश जैन मेरठ निवासी जी को बड़ी भव्यता के साथ क्षुल्लिका दीक्षा दी गयी।
अब पूज्य माता जी को भावित भूषण मति माता जी के नाम से जाना जाएगा जिसमे माता जी को प्रथम पिच्छी श्री प्रवीण कुमार जैन मेरठ परिवार ,कमंडल श्री राजीव जैन जी मेरठ परिवार तथा जापमाला श्री नमो जैन जी परिवार मुजफ्फरनगर ने भेंट की ।
शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्री रामकुमार जैन ऋतु जैन सजंय जी दादरी तथा पंकज जैन को प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में सरधना,मेरठ,मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, दिल्ली, सहारनपुर, मवाना रामपुर मनिहारन,हस्तिनापुर आदि स्थानों से गुरुभक्तों ने भाग लिया।
इस पावन अवसर परभारत भूषण महाराज ने पावन देशना में बताया दीक्षा लेकर हम संयम साधना के मार्ग पर आगे बढ़ते हैंघ्।संयमित व्यक्ति इंद्रियों पर नियंत्रण कर लेता है।संयम का मार्ग हमें वीतरागता तथा आत्मा की पवित्रता की ओर ले जाता है।
कार्यक्रम में सुशील मंडी प्रवीण किरयाना सजंय दादरी अरुण नंगली विकास पारस बाजार अंकित जैन तिगाई अर्पित पवन किरयाना रवि सम्यक मुदित सुशील सिलो आगम पारस घंटाघर वर्षा ऋतु नैना मोनिका गीता उर्मिला शांति शिल्पा राकेश अंबर सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।